29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali Satta: किराए के मकान में दिवाली सट्टे की एडवांस बुकिंग, पुलिस ने गिरफ्तार किया सट्टा किंग

दिवाली के मौके पर लोग सट्टा भी खूब खेलते हैं। मेरठ में सट्टा किंग ने किराए के मकान में सट्टा लगाने का पूरा इतजाम कर लिया था। दीपावली से पहले सट्टा लगाने के लिए लाखों की एडवांस बुकिंग कर ली गई थी। लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को हो गई और उसने किराए के मकान में छापा मारकर सटटा की बुकिंग करते हुए सट्टा किंग को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके से आधा दर्जन से अधिक लोग फरार हो गए। बताया जाता है कि दिवाली पर लाखों के सट्टा की बुकिंग सट्टा किंग द्वारा की जा चुकी थी।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 24, 2022

किराए के मकान में दिवाली सटटे की एडवांस बुकिंग, पुलिस ने गिरफ्तार किया सटटा किंग

किराए के मकान में दिवाली सटटे की एडवांस बुकिंग, पुलिस ने गिरफ्तार किया सटटा किंग

मेरठ में दीपावली के मौके पर सट्टा और जुआ खेलने वाले भी खूब सक्रिय हो जाते हैं। होटलों में किराए के कमरों में जुआ की महफिल जमती है। लेकिन इस बार पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क है। पुलिस की निगाहे सट्टाबाजों और मेरठ के प्रमुख होटलों पर हैं। जहां पर जुआ खेला जाता है। मेरठ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रात सट्टा किंग विनोद प्रधान और उसके एक साथी सट्टे की एडवांस बुकिंग करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया और आधा दर्जन से अधिक लोग फरार हो गए।

पुलिस ने सट्टा किंग से पूछताछ की तो उसने बताया कि दीपावली पर सट्टा लगाने की एडवांस बुकिंग कर रहा था। बताया जाता है कि सट्टा किंग विनोद प्रधान की तलाश पुलिस कई साल से कर रही है। वह हर बार चकमा देकर फरार हो जाता था। लेकिन इस बार पुलिस ने ऐसी घेराबंदी की जिससे विनोद फरार नहीं हेा पाया और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि विनोद निवासी टावर वाली गली थाना ब्रह्मपुरी, रोहित निवासी काली मंदिर वाली गली थाना ब्रह्मपुरी को लिसाड़ी गेट में एक महिला सलमा के मकान से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: सट्टा किंग के पकड़े जाने से सटोरियों में दहशत, दिवाली पर नहीं लगा सके दांव

जहां पर दोनों अपने साथियों के साथ सट्टा की एडवांस बुकिंग कर रहे थे। पुलिस को पूछताछ में विनोद ने बताया कि सट्टाकिंग ने मकान को एक सप्ताह के लिए किराए पर लिया था। थाना लिसाड़ी गेट प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया सलमा ने धनतेरस से लेकर भाई दूज तक सट्टा किंग को मकान किराए पर दिया जिसके एवज में उसको मोटी रकम मिली थी ।

Story Loader