24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali Satta News : सट्टा किंग के पकड़े जाने से सटोरियों में दहशत, दिवाली पर नहीं लगा सके दांव

Diwali Satta News मेरठ में दिवाली से ठीक पहले सटटा किंग के पकड़े जाने से सटोरियों में दहशत का माहौल रहा। जिसके चलते इस बार दिवाली पर सटोरियों ने दांव नहीं लगाया। हालांकि कुछ ग्रामीण इलाकों में सटोरियों द्वारा दिवाली पर दांव लगाने की भी सूचना है लेकिन मेरठ पुलिस इससे पूरी तरह से इंकार कर रही है। पुलिस का दावा है कि इस बार दीपावली पर जिले में कहीं भी सटटा नहीं खेला गया।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 27, 2022

Diwali Satta News : सट्टा किंग के पकड़े जाने से सटोरियों में दहशत, दिवाली पर नहीं लगा सके दांव

Diwali Satta News : सट्टा किंग के पकड़े जाने से सटोरियों में दहशत, दिवाली पर नहीं लगा सके दांव

Diwali Satta News दिवाली के पहले से मेरठ में सटोरियों और जुआ खेलने वालों ने भी अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी थी। लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे सटोरियों के दांव और जुआ की बिसात धरी रह गई। ऐसा मेरठ पुलिस का दावा है। बता दें दिवाल के मौके पर कुछ लोग जुआ खेलना और सटटा खेलना शुभ मानते हैं। ऐसे में दिवाली के मौके पर लोग सैकड़ों से लेकर लाखों तक के दांव लगाते हैं। इस बार भी दिवाली से पहले सटोरियों ने दांव लगाने की पूरी तैयारी की थी।


थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने दिवाली से ठीक पहले सटटाकिंग को उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इससे जहां पुलिस की तत्परता दिखाई दी। वहीं सटोरियों में भी दहशत फैल गई। बता दें कि जिस सटटा किंग को पुलिस ने पकड़ा था। वह किराए के कमरे में दिवाली के मौके पर लाखों का सटटा लगाने की प्लानिंग कर चुका था। पुलिस ने ऐन मौके पर छापामारी कर सटोरियों की पूरी प्लानिंग को ध्वस्त कर दिया। जिसके चलते इस साल दिवाली के मौके पर अप्रत्याशित रूप से सटटा और जुआ खेलने वालों में काफी कमी देखी गई।

यह भी पढ़ें : मेरठ में मंदिर की जमीन कब्जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट,पुलिस ने संभाला मोर्चा

एक और पुलिस इसका श्रेय लेने में जुटी है। मेरठ एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि सभी थानों को निर्देश दिए थे कि कहीं पर अगर सटटा करोबार होता पाया गया तो इसकी सीधी जिम्मेदारी थाना प्रभारियों की होगी। पुलिस की सख्ती के चलते ही इस बार कहीं से सटटा या जुआ खेलने की कोई सूचना नहीं आई।