25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री के पोते से होगा भाजपा के धुरंधर खिलाड़ी का मुकाबला

बागपत लोक सभा सीट पर पिछली बार बड़े अंतर से जीत हासिल की थी

2 min read
Google source verification
meerut

इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री के पोते से होगा भाजपा के धुंरधर खिलाड़ी का मुकाबला

मेरठ/बागपत। भाजपा ने गुरुवार की शाम को होली पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वेस्ट यूपी में अधिकतर वे धुरंधर शामिल हैं, जिन्होंने लोक सभा चुनाव 2014 में भाजपा के लिए धांसू जीत हासिल की थी। इन सीटों पर इस बार सबसे रोचक मुकाबला बागपत लोक सभा सीट पर होने जा रहा है, क्योंकि इस सीट भाजपा के उम्मीदवार डा. सत्यपाल सिंह का मुकाबला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के पोते रालोद के जयंत चौधरी से होगा। यह मुकाबला इसलिए भी रोचक होगा, क्योंकि पिछले चुनाव में जयंत के पिता चौधरी अजित सिंह भाजपा के सत्यपाल सिंह से पराजित हो गए थे। इस बार सत्यपाल सिंह आैर जयंत चौधरी किस तैयारी से उतरेंगे, देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ेंः Breaking: भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, यूपी की इन महत्वपूर्ण सीटों पर नहीं हुआ निर्णय

2014 चुनाव में ये थे परिणाम

मुजफ्फरनगर दंगों के बाद बागपत लोक सभा सीट पर समीकरण बदल गए थे। यही वजह रही थी कि चौधरी अजित सिंह के गढ़ माने जाने वाले बागपत में रालोद को हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि अजित सिंह के परंपरागत जाट आैर मुस्लिम वोटरों में दरार आने की बात सामने आयी थी। 2014 लोक सभा चुनाव में भाजपा के सत्यपाल सिंह ने 28 फीसदी के साथ 4,23,475 वोट लेकर जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर सपा के गुलाम मोहम्मद ने 2,13,609 आैर चौधरी अजित सिंह 1,99,516 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

यह भी पढ़ेंः अनामिका अंबर ने मोदी के बारे में कुछ कह दिया था एेसा कि शिवपाल ने काट दिया टिकट!

इस बार ये हैं समीकरण

अजित सिंह बागपत लोक सभा सीट से आठ बार चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन 2019 लोक सभा चुनाव में वह मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। बागपत सीट पर उनके पुत्र जयंत चौधरी भाजपा के डा. सत्यपाल सिंह के सामने होंगे। पिछलेे चुनाव के परिणाम के बाद रालोद नेता अपना वर्चस्व बचाने के लिए फिर जुटे। इसी का परिणाम रहा कैराना लोक सभा उपचुनाव में जीत। जयंत चौधरी ने इस बार नए सिरे से बागपत में अपनी चुनावी तैयारी की है। एेसे में जयंत आैर डा. सत्यपाल के बीच सीधा आैर रोचक मुकाबला होगा।