24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौरभ हत्याकांड: मुस्कान की पड़ोसी पुष्पा ने खोले कई राज, घर छोड़ने से पहले सास को सुनाई थी खरी-खोटी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए हत्याकांड में मृतक सौरभ की मां रेनू और हत्या में शामिल मुस्कान की पड़ोसी पुष्पा सामने आई हैं। दोनों ने मीडिया से बात करते हुए इंसाफ और दोषियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Prateek Pandey

Mar 22, 2025

saurabh murder case

सौरभ हत्याकांड: सौरभ की मां रेनू ने कहा कि मुस्कान सौरभ के संपर्क में कैसे आई, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। साल 2016 में नोटबंदी के दौरान दोनों की शादी हुई थी। मुस्कान शादी के बाद परिवार के साथ एक-डेढ़ साल रही। वह छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ती थी। घर में सिर्फ सौरभ के माता-पिता रहते थे। बड़ा बेटा बाहर रहता था।

सास को सुनाई थी खरी-खोटी

उन्होंने बताया कि मुस्कान 2018-19 में अपनी आजादी के लिए घर छोड़कर गई थी। उसने जाते समय कहा था, "मैं तुम्हारे लड़के का मुंह नहीं देखने दूंगी।" रेनू ने बताया कि सौरभ माता-पिता के पास घर पर आता-जाता रहता था। उन्होंने मामले की सीबीआई या क्राइम ब्रांच से जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी है, उसे कड़ी सजा मिले। रेनू ने बताया कि मुस्कान कभी घर पर खाना नहीं बनाती थी। हालांकि वह सभी फोन का जवाब दे रही थी, जैसे सौरभ दे रहा था।

पड़ोस में रहने वाली पुष्पा ने खोले कई राज

मुस्कान के पड़ोस में रहने वाली पुष्पा ने बताया कि वह किसी से बात नहीं करती थी। उसका मित्र साहिल सुबह 7 बजे और रात में 11 बजे आता था। पुष्पा ने बताया कि वह तीन बार आता था। बालों में जूड़ा लगाता था। इसके बाद रेनू ने बताया कि जिस दिन हादसा हुआ, सौरभ की आवाज इसलिए नहीं आई क्योंकि कूलर चल रहा था। उन्होंने बताया कि वह तीन साल से इस घर में रहता था। पुष्पा ने कहा, "उसके साथ इंसाफ होना चाहिए। मुस्कान को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।"

यह भी पढ़ें: सौरभ का शव देखकर फूट-फूट कर रोई मां, आखिरी बार देखने को तरसी आंखें, देखें वीडियो

आपको बता दें कि मेरठ में लंदन से लौटे सौरभ कुमार की उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने शव के टुकड़े ड्रम में रखकर ऊपर से चिनाई कर दी। हत्या से पहले मुस्कान ने अपनी पांच साल की बेटी को अपने मायके में छोड़ दिया था। हत्या के बाद वह साहिल के साथ हिमाचल घूमने चली गई।