9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गर्भवती है सौरभ की हत्यारिन मुस्कान रस्तोगी, प्रेगनेंसी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

मेरठ में सौरभ हत्याकांड को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। मामले में मुख्य आरोपी और मृतक की पत्नी मुस्कान रस्तोगी की प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई है। मुस्कान 19 मार्च से जेल में बंद है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया, जिसमें उसकी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस खबर ने जेल प्रशासन और जांच एजेंसियों को भी चौंका दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Prateek Pandey

Apr 07, 2025

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने पुष्टि की है कि मुस्कान रस्तोगी गर्भवती है। जेल में नशा मुक्ति केंद्र के डॉक्टरों ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला की नशे की आदत छुड़वाई है। फिलहाल मुस्कान जेल में सिलाई का प्रशिक्षण ले रही है और साहिल खेती-बाड़ी से जुड़ा हुआ है। रविवार रात को जब मुस्कान को उल्टियां होने लगीं, तो जेल अधिकारियों ने प्रेगनेंसी टेस्ट कराने का निर्णय लिया था।

मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल ने की थी सौरभ की हत्या

गौरतलब है कि सौरभ की हत्या 3 मार्च की रात उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर की थी। हत्या के अगले दिन यानी 4 मार्च को दोनों ने एक नीला ड्रम खरीदा और उसमें शव को डालकर सीमेंट व डस्ट का घोल भरकर छिपा दिया। 18 मार्च को मुस्कान ने खुद ही इस सनसनीखेज हत्या की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: दलित समीकरण साधने में जुटी सपा, पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद का ‘यू-टर्न’, थामा अखिलेश का हाथ

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जेल में आने वाली प्रत्येक महिला का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है, जिसमें मुस्कान का प्रेगनेंसी टेस्ट भी शामिल था। वहीं, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि इस केस की चार्जशीट जल्द ही कोर्ट में दाखिल की जाएगी।