
पुलिस कस्टडी से कुख्यात बद्दो की फरारी में स्कूल का चेयरमैन गिरफ्तार, अभी हो सकते हैं कर्इ बड़े खुलासे
मेरठ। पुलिस कस्टडी से फरार हुए कुख्यात बदन सिंह बद्दो के बारे में पुलिस अभी तक कोर्इ सुराग नहीं लगा सकी है, लेकिन उसे भगाने में जिन लोगों ने सहायता की, उन तक पुलिस पहुंच रही है। पुलिस ने करन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन भानू प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस अफसरों के अनुसार जांच पड़ताल में चेयरमैन की कुख्यात बद्दो से पुरानी दोस्ती सामने आयी है। बद्दो को हाईवे से दूसरी गाड़ी से ले जाने में सबसे अधिक भूमिका उसी की रही थी। पुलिस ने चेयरमैन भानू प्रताप समेत चार आरोपी गिरफ्तार किए हैं। कुख्यात बद्दो 28 मार्च को दिल्ली रोड स्थित होटल मुकुट महल से फर्रुखाबाद पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ था। उस पर शासन से ढाई लाख का इनाम है। उसकी फरारी के मामले में मेरठ कैंट निवासी करन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन भानू प्रताप सिंह को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। रविवार की रात चेयरमैन समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया।
एसपी सिटी डा. अखिलेश नारायण सिंह के मुताबिक बद्दो को पुलिस कस्टडी से फरार कराने में फर्रुखाबाद के दरोगा और पुलिसकर्मियों के अलावा बद्दो के पुत्र सिकंदर समेत 14 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया था। इनके बाद जांच में मिक्का फाइनेंसर का नाम आया। उसे पकड़ा गया तो पता चला कि वह होटल से बद्दो को अपनी गाड़ी से लेकर शहर के बाहर हाइवे पर छोड़कर आया था। जहां मिक्का ने बद्दो को छोड़ा था, वहां से दूसरी लग्जरी गाड़ी में करन पब्लिक स्कूल का चेयरमैन भानू प्रताप सिंह उसे वहां से लेकर गया था। इनके अलावा बद्दो की दिल्ली निवासी प्रेमिका का नाम भी आया। शहर के अभी दर्जनभर लोगों पर पुलिस की नजर है।
चेयरमैन के मकान पर रुका था कुख्यात
करन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन भानू प्रताप सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के हाथ कई सुराग लगे हैं। पूछताछ में सामने आया कि कुख्यात बद्दो मेरठ से फरार होकर दक्षिणी दिल्ली के हौज खास में भानू प्रताप सिंह के आवास में जाकर छिपा था। जहां उसकी भानू के कर्मचारी राहुल निवासी बिजनौर ने मदद की थी। पुलिस ने मिक्का फाइनेंसर और उनके नौकर अरुण से पूछताछ की तो सामने आया कि 28 मार्च को मिक्का फाइनेंसर बद्दो को अपनी सेंट्रो कार से लेकर शहर से बाहर दिल्ली की तरफ एनएच-58 पर पहुंचा था। उनके साथ पपीत बढ़ला भी था। यहां मिक्का ने बद्दो को गाड़ी से उतार दिया था। यहां से भानूप्रताप बद्दो को लेकर अपने साउथ एक्सटेंशन पार्ट-2 हौज खास स्थित आवास पर पहुंचा था। जहां भानू का कर्मचारी राहुल मौजूद था।
फरार होने में लगाया इतना समय
पुलिस के अनुसार 28 मार्च को जब बद्दो को फर्रुखाबाद पुलिस गाजियाबाद से पेश कराकर मेरठ ला रही थी तो पपीत बढ़ला और मिक्का फाइनेंसर उर्फ मिक्का सरदार ने होटल पहुंचकर होटल मालिक मुकेश गुप्ता से कहकर वहां के सीसीटीवी कैमरे बंद करा दिए थे। होटल में पहुंचने के बाद बद्दो करीब तीस मिनट में फरार हो गया था। जांच में सामने आया कि शराब से पहले पुलिसकर्मियों को पानी की बोतल में नशे की गोलियां दी गई थीं। बद्दो यहां से करीब आधा घंटे में फरार हो गया था। एसएसपी नितिन तिवारी ने कहा कि बदन सिंह बद्दो की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी हैं। फरारी में सहयोग करने वाले अन्य लोगों को भी देर रात गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ और जांच के बाद ही पुलिस ने गिरफ्तारी की है। एसपी सिटी पूरे प्रकरण में खुद जांच कर रहे हैं।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
15 Apr 2019 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
