scriptयहां के स्कूलों में होगी सिर्फ चार घंटे पढ़ार्इ, अफसरों ने इसके पीछे बतार्इ ये बड़ी वजह | school open for 4 hours in summer days | Patrika News
मेरठ

यहां के स्कूलों में होगी सिर्फ चार घंटे पढ़ार्इ, अफसरों ने इसके पीछे बतार्इ ये बड़ी वजह

नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक की कक्षाआें के लिए जारी हुआ आदेश
सभी बोर्ड आैर प्राइवेट स्कूलों को लेकर जारी किया गया आदेश
छोटे बच्चों की कक्षाएं चलेंगी सुबह आठ से ग्यारह बजे तक
 

मेरठMay 02, 2019 / 10:11 am

sanjay sharma

meerut

यहां के स्कूलों में होगी सिर्फ चार घंटे पढ़ार्इ, अफसरों ने इसके पीछे बतार्इ ये बड़ी वजह

मेरठ। मेरठ जनपद के नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों की पढ़ार्इ को लेकर आदेश जारी किया गया है। ये आदेश बढ़ती गर्मी के कारण लिया गया है। सभी बोर्ड, मान्यता प्राप्त आैर प्राइवेट स्कूलों में सुबह साढ़े सात से लेकर साढ़े ग्यारह बजे तक ही पढ़ार्इ होगी। जनपद में भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम अनिल ढींगरा ने ये आदेश जारी किए हैं। इसमें नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चों को गर्मी से राहत देने के लिए कक्षाएं चार घंटे चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः ब्लैक लिस्टेड छात्रों ने किया रजिस्ट्रार पर हमला, विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुलार्इ आपात बैठक

साढ़े ग्यारह बजे तक होगी पढ़ार्इ

इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र ढाका ने बताया कि कक्षा आठ तक के बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए स्कूलों को ये निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय, परिषदीय, मान्यता प्राप्त, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक, यूपी बोर्ड, सीबीएसर्इ, आर्इसीएसर्इ बोर्ड के सभी स्कूलों पर ये आदेश लागू होगा। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षा मित्र, शिक्षा अनुदेशक, गांव व वार्डों में छात्र नामांकन बढ़ाने के लिए दोपहर साढ़े ग्यारह से साढ़े बारह बजे तक जनसम्पर्क करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी को देखते हुए यह आदेश जारी किया है, क्योंकि आने वाले दिनों में गर्मी आैर लू बढ़ सकती है। इसलिए अग्रिम आदेश तक जनपद के स्कूलों में ये व्यवस्था लागू की जा रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Meerut / यहां के स्कूलों में होगी सिर्फ चार घंटे पढ़ार्इ, अफसरों ने इसके पीछे बतार्इ ये बड़ी वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो