8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक से तंग आकर पुलिस के पास मदद के लिए पहुंची छात्रा, तो जवाब सुनकर दंग रह गर्इ

थक-हार कर एसएसपी से लगार्इ गुहार

2 min read
Google source verification
meerut

युवक से तंग आकर पुलिस के पास मदद के लिए पहुंची छात्रा, तो जवाब सुनकर दंग रह गर्इ

मेरठ। मनचलों की हरकत से परेशान होकर छात्राओं ने स्कूल और कालेज तक जाना छोड़ दिया है। मनचलाें की हरकत से दहशत में आई छात्राएं घर में ही बंद होकर रहने को मजबूर है। खौफ में आई एक छात्रा ने तो अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है। एसएसपी के पास पहुंची इस छात्रा ने जब एसएसपी से अपनी पढ़ार्इ छोड़ने का कारण एसएसपी को बताया, तो वह दंग रह गए। उन्होंने तुरंत मनचलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना पुलिस को निर्देश दिए। मुंडाली थाना क्षेत्र की निवासी छात्रा ने एसएसपी को शिकायत देकर गुहार लगाई है कि यदि उसके साथ छेड़छाड़ करने वाले को नहीं पकड़ा गया तो वह अपनी पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो जाएगी। एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने मुंडाली इंस्पेक्टर को छात्रा की तरफ से मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः इस अभिनेता ने नशे में कालोनी में उत्पात मचाया, फिर थाने में किया हंगामा

यह भी पढ़ेंः इतने साल बाद रमजान का महीना जून में पड़ रहा, इसके पीछे की सच्चार्इ जानिए

यह है पूरा मामला

मुंडाली थाना क्षेत्र निवासी 12वीं की छात्रा ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि पिछले कई माह से गांव का ही विशाल नाम का एक युवक उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है। छात्रा का कहना है कि विशाल के खिलाफ उन्होंने मुंडाली थाने में भी प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन पुलिस ने समझौता कराने की बात बोलकर उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। छात्रा का कहना है कि 4 मई को वह अपने घर से आ रही थी। उसी समय विशाल ने उसे रास्ते में पकड़ लिया और जबरदस्ती उठाकर एक सुनसान मकान में ले गया। वहां पर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इसके बाद से वह दहशत में है और स्कूल जाना बंद कर दिया है। इतना ही नहीं उसने युवक के डर से अपना मोबाइल भी स्विच आफ किया हुआ है। वह यदि अपना मोबाइल थोड़ी देर के लिए भी खोलती है तो तुरंत मनचले का फोन आ जाता है।

यह भी पढ़ेंः एसएसपी के सामने पसीना-पसीना हो गए थानेदार, मिली यह चेतावनी

यह भी पढ़ेंः युवक की नौकरी को लेकर टूटा था रिश्ता, कोर्ट मैरिज के बाद बेटी ने अपने परिजनों के खिलाफ की यह शिकायत

पुलिस फैसले का दबाव बना रही

छात्रा ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने उसे बचाया और थाना पुलिस को सूचना दी। इस दौरान विशाल अपने घर से भाग गया। मुंडाली थाना पुलिस अभी भी फैसले का दबाव बना रही है। छात्रा ने एसएसपी को पूरी बात बताई तो उन्होंने मुंडाली इंस्पेक्टर को फोन मिलाकर आड़े हाथ लिया और एफआईआर के निर्देश दिए। साथ ही आरोपित विशाल को जल्द से जल्द पकड़ने को कहा है।