
सट्टा किंग के यहां दबिश के दौरान पुलिस से हाथापाई, दो महिलाओं सहित छह हिरासत में
Satta King raid in Meerut थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लखीपुरा निवासी सट्टा माफिया नम्मो के मकान पर चल रहे कसीनो पर आधी रात के बाद पुलिस ने छापेमारी की। यह छापेमार कार्रवाई थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने की। इस दौरान पुलिस ने दो महिलाओं समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मौके से हजारों रुपए की नकदी व सट्टे की सामग्री बरामद की है। बता दें कि लिसाड़ीगेट में सट्टे का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं खाकी पर सट्टा माफियाओं से सांठगांठ का भी आरोप है, इसे लेकर एसएसपी ने जांच के निर्देश दिए हैं।
लिसाड़ीगेट में सट्टे का कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले लिसाड़ीगेट में पुलिस ने छोटी नाम की महिला के मकान पर दबिश देकर 35 लोगों को हिरासत में लिया था। इस मामले में थाने के ड्राइवर और हमराह पर 51 हजार रुपये लेकर सट्टा कराने का आरोप लगा था। एसएसपी रोहित सिंह से सजवाण ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच बैठा दी थी। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया से जांच रिपोर्ट मांगी है।
वहीं बुधवार आधी रात को पुलिस ने लिसाड़ीगेट में सट्टा माफिया निम्मो के मकान पर दबिश दी गई। जहां से पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को पकड़ा है। बताया गया कि दबिश के दौरान सट्टा माफियाओं ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की। हालांकि पुलिस इन्हें पकड़कर थाने पहुंची जहां इनसे पूछताछ की जा रही है।
Published on:
28 Jul 2022 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
