
मेरठ। मेरठ पुलिस ने 12 घंटे के भीतर लगातार बदमाशों से दूसरी मुठभेड़ की है। इससे पहले एक मुठभेड़ अलसुबह हाईवे पर हुई थी। अब दूसरी मुठभेड़ मवाना में नहर पटरी पर हुई्र। जिसमें मवाना थाना क्षेत्र में एसबीआई की कैश वैन लूट के आरोपी और 50 हजारी इनामी सचिन उर्फ टीटू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का एक साथी फरार हो गया। पुलिस को बदमाश के पास से एक बाइक और अवैध असलाह बरामद हुआ है।
मेरठ एसओजी के प्रभारी तपेश्वर सागर को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश मवाना की नहर पटरी के रास्ते पर लूट की योजना बना रहे हैं। इसकी सूचना पर उन्होंने अपनी टीम व मवाना पुलिस के साथ नहर पटरी के रास्ते की घेराबंदी कर ली। इसी बीच एक बाइक पर दो लोग आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। इस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने बदमाशों को ललकारते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर बदमाशों ने अपनी बाइक खेतों की ओर मोड दी। इसी दौरान पुलिस की गोली एक बदमाश को लगी और वह बाइक समेत गिर गया। जबकि उसका दूसरा साथी मौके पर लाभ उठाते हुए भाग खड़ा हुआ।
पुलिस ने जब पास जाकर घायल बदमाश की शिनाख्त की तो वह गत दिनों मवाना में एसबीआई बैंक की कैश वैन लूट का प्रयास करने वाले मुख्य अपराधी सचिन उर्फ टीटू निवासी ग्राम सुराना थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद निकला। तपेश्वर सागर ने बताया कि मुठभेड़ में गोली लगने से घायल, 50 हजार का इनाम घोषित था। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। मौके से अवैध असलाह ओर बाइक बरामद हुई है। बता दें कि कैश वैन लूट के दौरान इन्हीं बदमाशों ने दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया था। हालांकि बदमाश लूट की रकम अपने साथ नहीं ले जा सके।
Published on:
28 May 2020 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
