11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस संवेदनशील शहर में चेहल्लुम से दीपावली तक सुरक्षा के होंगे ये इंतजाम, अब तक नहीं देखा होगा एेसा

एसएसपी अखिलेश कुमार ने शहर आैर देहात के प्रमुख स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए

2 min read
Google source verification
meerut

यूपी के इस संवेदनशील शहर में चेहल्लुम से दीपावली तक सुरक्षा के होंगे ये इंतजाम, अब तक नहीं देखा होगा एेसा

मेरठ। त्योहारों पर सुरक्षा को लेकर मेरठ पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए हैं। एसएसपी अखिलेश कुमार ने शहर को पांच सेक्टरों और कई सब सेक्टर में विभाजित किया है। इन पांच सेक्टरों में बांटकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त किया गया है। संवेदनशील स्थानों और अतिसंवेदनशील स्थानों सहित शहर में करीब 50 चेकिंग स्थल बनाए गए हैं। इन सभी चेकिंग स्थलों पर सोमवार से ही पुलिस बल चेकिंग शुरू कर देंगे। इन चेकिंग प्वाइंट में बेगमपुल, जीरो माइल्स चौराहा, बुढ़ाना गेट, घंटाघर, छतरी वाला पीर, जली कोठी चौराहा, शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट, हापुड स्टैंड, भूमिया का पुल, शहर के दोनों रोडवेज बस अड्डे हैं। इसके अलावा महानगर और देहात में भी प्रमुख स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। शहर को पांच सेक्टरों में बांटा गया है। सुरक्षा के लिए बाजारों सहित सभी प्रमुख स्थानों पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी। एसएसपी अखिलेश कुमार ने सभी थानेदारों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सुबह से रात के समय तक गश्त पर रहे।

यह भी पढ़ेंः इन पांच दिनों तक बंद रहेंगे सरकारी विभाग, निपटा लें जरूरी

इन त्योहारों पर होंगे सख्त इंतजाम

एसएसपी ने बताया कि धनतेरस, छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज, के अलावा चेहल्लुम पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। शहर को सर्किल आफिसर के हिसाब से पांच सेक्टरों में बांटा गया है। जबकि देहात को भी इसी तरह सीओ सर्किल के हिसाब से बांटा गया है। उन्होंने बताया कि तीन कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरएएफ को सर्किल के साथ रखा जाएगा। जो जरूरत पड़ने पर मौके पर पहुंच सकेंगी।

यह भी पढ़ेंः पकड़े गए पाक जासूस से अब इस एंगल को लेकर पूछताछ में जुटी सेना, मिल सकती है कर्इ अहम जानकारियां

छेड़छाड़ पर होगी सख्ती

त्योहार के मौके पर पिछली घटनाओं से सबक लेते हुए अधिकारियों ने तय किया है कि वे छेड़छाड़ की किसी भी घटना के आरोपी को नहीं छोड़ेंगे। महिला पुलिसकर्मियों को सादी ड्रेस में बाजारों और थाना क्षेत्रों में गश्त के लिए लगाया जाएगा। थाना और पुलिस कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को भी क्षेत्र में उतारा जाएगा।

दो शिफ्टों में तैनात होंगे पुलिसकर्मी

शहर के विभिन्न थानों के 50 चेकिंग स्थलों पर पुलिस कई शिफ्टों में काम करेगी। इन शिफ्टों में दो-दो पुलिसकर्मियों की पिकेट ड्यूटी रहेगी। सभी थाना प्रभारियों को भी थाने की ड्यूटी चार्ट तैयार कर एसएसपी कार्यालय भेजने को कहा गया है।