
सेल्फी लेने के जनून ने उड़ाए होश, चारों तरफ बिखरा खून और मांस के लोथरे देख मां—बहन बेहोश,सेल्फी लेने के जनून ने उड़ाए होश, चारों तरफ बिखरा खून और मांस के लोथरे देख मां—बहन बेहोश
मेरठ। एक किशोर ने घर में रखी कारतूस से भरी बंदूक उठाई और सेल्फी के लिए उसको माथे से लगाया। इसके बाद जो हुआ उससे परिजनों और मोहल्ले में कोहराम मच गया। किशोर की इस हरकत से उसका परिवार सदमे में चला गया। 14 साल के बच्चे ने सेल्फी लेने के दौरान गलती से बंदूक अपने माथे पर मार ली। इससे तत्काल ही उसकी मौत हो गई।
घटना थाना लिसाडी गेट क्षेत्र की है। जहां कारतूस से भरी बंदूक के साथ सेल्फी लेने के दौरान 14 साल के लड़के ने गलती से खुद को सिर में गोली मार ली। 14 साल का उवैश अहमद गोली से भरी बंदूक के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। उसने बंदूक को अपने सिर में रखा और सेल्फी के लिए पोज दिए, तभी अचानक से गोली चल गई। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सीओ कोतवाली कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि पीड़ित के बड़े भाई सुहैल हाल ही में चोरी के एक मामले में जेल में बंद है और उसका आपराधिक इतिहास है। बन्दूक शायद उसी की थी। इस बात का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि उवैश को बंदूक कैसे मिली। पुलिस ने कहा कि जांच से पता चला है कि किशोर ने गलती से ट्रिगर दबा दिया था। मृतक किशोर के पिता ने कहा कि उनके बेटे कि कोई दुश्मनी नहीं थी और वे इस घटना के बाद पूरी तरह सदमे की स्थिति में हैं।
Published on:
30 Nov 2021 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
