19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश, आधा दर्जन गोवंश की हत्या से फैली सनसनी, हिन्दू संगठनों का हंगामा

Highlights जनपद के रोहटा क्षेत्र के आजमपुर में मिले अवशेष हिन्दू संगठनों ने रोहटा थाने में पहुंचकर किया हंगामा मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी छानबीन में जुटे  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। जिले के गांव आजमपुर गांव के जंगल में गो तस्करों ने आधा दर्जन गोवंशों की हत्या कर दी। गोवंश के अवशेष मिलने की जानकारी भाजपा समेत अन्य हिन्दू संगठनों को हुई तो जमकर हंगामा हुआ। गुस्साए लोगों ने थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों का घेराव किया और घटना पर रोष जताया। मौके पर कई थानों का फोर्स और पुलिस अधिकारी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ेंः Alert: होली पर वेस्ट यूपी में हिंसा का इनपुट, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

बता दें कि मथुरा में अपने दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने गो तस्करों को कड़ी चेतावनी दी थी, लेकिन इसका असर न तो पुलिस प्रशासन पर और न ही गो तस्करों पर पड़ा। सीएम की घोषणा के अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि जिले के रोहटा थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव के जंगल में गो तस्करों ने आधा दर्जन गोवंशों की हत्या कर दी और उनके अवशेषों को वहीं छोड़ फरार हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। इसको होली के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश माना जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः Weather Alert: अगले 48 घंटे में बढ़ेगा तापमान, फिर आंधी चलने के बाद भारी बारिश का अलर्ट

मंगलवार देर रात रोहटा क्षेत्र के आजमपुर गांव के जंगल में इस घटना की जानकारी बुधवार सुबह ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने हिन्दू संगठनों को इसके बारे में बताया। इससे हिंदू संगठनों में रोष फैल गया और कार्रवाई की मांग को लेकर उन्‍होंने हंगामा शुरू कर द‍िया। हंगामा बढ़ता देख कई थानों की पुलिस के साथ एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर संगठन के पदाधिकारियों को शांत किया। मौके पर छह गोवंशों के अवशेष पड़े मिले जबकि चार गाय पेड़ से बंधी हुई थी। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जो भी इसमें शामिल होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। धार्मिक सौहार्द नहीं बिगड़ने दिया जाएगा।