
VIDEO: 'साहब, मैंने उसके लिए अपने पति को छोड़ दिया और वह करता था ऐसा काम'
मेरठ। पति-पत्नी और 'वो' के कारण हुई प्राॅपर्टी डीलर की हत्या में 'वो' यानी प्रापर्टी डीलर की माशूका ने चौंकाने वाला राज खोला है। उसने पुलिस के सामने मान लिया कि उसने ही अपने प्रेमी प्राॅपर्टी डीलर की हत्या की है। बताते चलें कि मेरठ के प्रॉपर्टी डीलर नीरज कुमार की सातवीं मंजिल से फेंककर हत्या कर दी गई थी।
इस हत्याकांड को आत्महत्या का रूप देने के लिए ही नीरज को मारकर नीचे फेंका गया था। हत्या के मामले में मृतक नीरज की माशूका रिया पुलिस पूछताछ में टूट गई और उसने कबूल किया कि उसने और उसकी मां-भाई ने नीरज की हत्या की है। बिजली बंबा बाईपास स्थित ग्रीन विलेज कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर नीरज की हत्या के बाद उसकी प्रेमिका रिया, उसकी मां कमलेश और भाई विपुल ने सातवीं मंजिल से फेंका दिया था। प्राॅपर्टी डीलर की हत्या के बाद आरोपी रिया ने पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए। उसने कहा कि मैंने नीरज के लिए पति को छोड़ दिया और वो जिद करता और धमकी देता था कि पत्नी के पास चला जाऊंगा। रिया ने कहा कि वह नीरज को फोन करती थी तो वह नहीं उठाता था। जिस रात हत्या की उस रात भी नशे की हालत में आया और मारपीट करने लगा।
इस पर रिया उसकी मां और भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसको सात मंजिल से नीचे फेंक दिया। रिया ने पुलिस को बताया कि जब उसका सब्र जवाब दे गया तो उसने नीरज की हत्या कर दी। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि हत्यारोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। मृतक नीरज को पहले तीनों आरोपियों ने बेहरमी से पीटकर फ्लैट में हत्या कर दी। उसके बाद सातवीं मंजिल से फेंका गया है। एसपी सिटी के अनुसार अभी आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है कि कहीं और कोई तो हत्या में शामिल नहीं था।
Published on:
22 Mar 2019 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
