दौराला स्थित बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह के जनशक्ति कोल्ड स्टोर में कंप्रेशर फटने से सात मजदूरों की अब तक मौत हो चुकी है। अमोनिया गैस रिसाव अब भी हो रहा है।
हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों की तहरीर पर कोल्ड स्टोर के मालिक पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह, मैनेजर सुरेश राणा और टेक्नीशियन समेत एक अन्य पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।