scriptKeyToSuccess: सिर से उठा पिता का साया, तो शाहीन नहीं हुई कमजोर, बनी तलाकशुदा महिलाओं का सहारा | Shaheen Parvez working for triple talaq women Key To Success | Patrika News
मेरठ

KeyToSuccess: सिर से उठा पिता का साया, तो शाहीन नहीं हुई कमजोर, बनी तलाकशुदा महिलाओं का सहारा

Highlights

बचपन में मां ने दी समाजसेवा की सीख, पति ने बढ़ाया हौसला
कट्टरपंथियों के खिलाफ मुकाबला कर रही यह मुस्लिम महिला
मुस्लिम तलाकशुदा महिलाओं के लिए खड़ी हुई समाजेसेवी

 

मेरठSep 22, 2019 / 08:41 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। नाम-शाहीन परवेज, काम- समाज सेवा। आज उससे भी बढ़कर उनकी पहचान तलाकशुदा महिलाओं के हक के लिए काम करने की बन चुकी है। यह मुस्लिम महिला कट्टरपंथियों की आंखों की किरकिरी बनी हुई है। अपनी मुखर भाषा और तर्कों के आगे यह समाज सेविका सबकी बोलती बंद कर देती है। अपने इन्हीं हौसले के कारण ही इस महिला को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की संयोजिका के पद से नवाजा गया है, जो कि आरएसएस का ही एक मंच है। शाहीन परवेज तलाकशुदा महिलाओं के लिए काम करने के कारण मुस्लिम लोगों की जुबां पर हैं।
मां से मिली समाजसेवा की प्रेरणा

शाहीन बताती हैं कि उनको समाजसेवा की प्रेरणा बचपन में मां से मिली थी। उनकी मां टीचर थी और वह समाजसेवा करती रहती थी। इन्हीं कामों के कारण उनकी मां के पास लोगों की भीड़ लगी रहती थी। उन्होंने बताया कि मां की प्रेरणा से ही वह आगे आई और समाजसेवा के काम में जुट गई। इसके बाद निकाह हुआ तो पति ने उनको आगे बढाया। पति की हौसलाफजाई के कारण आज वह तलाकशुदा महिलाओं को कानूनी और सामाजिक मदद करने में सक्षम हैं। उनके पास प्रतिदिन तलाकशुदा महिलाएं अपनी समस्या लेकर आती हैं। जिसका निदान वह कानूनी और सामाजिक रूप से करती हैं।
कुरान के साथ पढ़ती हैं सुंदर कांड

शाहीन को दूसरे धर्मों से शुरू से ही लगाव रहा है। इस्लाम धर्म में पैदा होने के बाद भी उनको हिन्दू धर्म से भी विशेष लगाव है। वह कहती हैं कि कुरान तो उनको याद है ही इसके साथ ही वे मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ भी करती हैं। सुंदरकांड उनको पूरी तरह से याद है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / Meerut / KeyToSuccess: सिर से उठा पिता का साया, तो शाहीन नहीं हुई कमजोर, बनी तलाकशुदा महिलाओं का सहारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो