
मेरठ। मेरठ के थाना मेडिकल के विवादित दरोगा की आईटेन कार सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से पांच लाख की फिरौती मांगी है। जिस दरोगा की यह कार है वह दरोगा मेडिकल थाने में तैनात है और पहले भी विवादों में रह चुका है। पिछले दिनों शास्त्रीनगर निवासी सीआरपीएफ कमांडो के परिजनों से मारपीट और उसके बाद फर्जी मुकदमे दर्ज कर कमांडो को जेल भेजने के मामले मेें भी यह दरोगा काफी चर्चित रहा था। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए कार के नंबर से दरोगा की गाड़ी होने की पुष्टि हुई। मामले में कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धमकी का केस दर्ज कर लिया है। दरोगा की भूमिका की जांच चल रही है।
युवक भुवनेश जो कि कोतवाली थाना क्षेत्र में रहता है उसने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके अनुसार वह बुढ़ाना गेट पर खड़ा था। तभी अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने पांच लाख की रंगदारी मांगते हुए धमकी दी। इसके बाद लाल रंग की आई टेन कार आई और भुवनेश को धमकाते हुए दो युवक फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल की सीसीटीवी देखी तो वहां लाल रंग की कार दिखी। पुलिस ने भुवनेश को फुटेज में मौजूद कार दिखाई तो वह पहचान गया। कार का नंबर ट्रैक किया तो कार मेडिकल थाने के सब इंस्पेक्टर रणवीर सिंह की निकली। कोतवाली पुलिस ने विवेक और परविंदर नामक शख्स के खिलाफ धमकी व रंगदारी मांगने का मुकदमा पंजीकृत कर लिया। सूत्रों ने बताया कि दरोगा की दोस्ती परविंदर से है, जिसके खिलाफ यह मुकदमा हुआ है। परविंदर शराब तस्कर है। मेरठ के घोसीपुर में एक पूर्व सीओ बीएस वीरकुमार पर कई साल पहले शराब तस्करों ने फायरिंग कर दी थी। इस घटना में परविंदर शामिल रहा था।
चर्चित है दरोगा रणवीर
पिछले दिनों मेडिकल थाने की पुलिस ने सीआरपीएफ कमांडो को तीन मुकदमे लगाकर जेल भेजा था। इस मामले में भी दरोगा रणवीर का नाम चर्चा में था। जिस दरोगा से कमांडो का विवाद हुआ वह दरोगा भी रणवीर के साथ एक कमरे पर रहता है। जिस डिलीवरी ब्वॉय ने कमांडो के खिलाफ लूट का मुकदमा कराया था वह भी इन्हीं दोनों दरोगा के साथ कमरे में रहता है।
आरोपी सब इंस्पेक्टर मेडिकल थाना रणवीर सिंह का कहना है कि उसकी कार सर्विस के लिए गई हुई थी। कार में बैठे लोग कौन थे और कार बुढ़ाना गेट कैसे पहुंची, इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि दो लोगों के खिलाफ धमकी देने का केस कराया है। फुटेज में जो कार है, वह मेडिकल थाने के दरोगा की है। कार वहां कैसे पहुंची इसकी जांच चल रही है।
Published on:
08 Sept 2019 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
