
शास्त्रीनगर एल ब्लाक स्थित संघ कार्यालय में आरएसएस स्वयंसेवकों को मारपीट कर घायल किया।
RSS News: मेरठ शास्त्रीनगर के एल ब्लाक स्थित आरएसएस कार्यालय में देर रात कार सवार पिस्टलधारी दो युवकों ने हमला बोल दिया। दोनों युवक दीवार फांदकर संघ कार्यालय के भीतर कूदे और वहां पर तोड़फोड़ भी की। आरएसएस कार्यालय के भीतर मौजूद संघ कार्यकर्ताओं से हमलावरों ने मारपीट की और पिस्टल तान दी। सूचना पर पहुंची मेडिकल थाने की पुलिस ने दोनों हमलावर युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोहिया नगर के नगर कार्यवाह नीरज कुमार ने थाने में कार्यालय पर हुए हमले की तहरीर दी है। दी गई तहरीर के अनुसार एल ब्लाक स्थित संघ कार्यालय में आरएसएस स्वयंसेवक ऋतिक, सत्यम और हिमांशु सोए हुए थे। इस दौरान रात आकाश और वैभव नामक दो युवक कार से आरएसएस कार्यालय पहुंचे और दीवार फांदकर दोनों अंदर घुस गए। आरोप है कि दोनों ने पिस्टल लेकर संघ स्वयंसेवकों को धमकाया और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
बताया जाता है कि इस दौरान आरएसएस स्वयंसेवक ऋतिक को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। आरएसएस कार्यालय पर हमले की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची थाना मेडिकल पुलिस दोनों आरोपियों को थाने ले आई।
वहीं बताया जाता है कि आरएसएस स्वयंसेवकों को हमलावर युवकों से पहले से कोई विवाद चल रहा था। जिसके चलते युवकों ने स्वयंसेवकों से मारपीट की नीयत से कार्यालय में घुसकर हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं आरएसएस कार्यालय पर हमले से आरएसएस पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों में रोष है। उन्होंने हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
Updated on:
28 Aug 2023 08:52 am
Published on:
28 Aug 2023 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
