
UP News: यूपी के मेरठ में 'डॉली की डोली' फिल्म जैसा एक मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन शादी के कुछ देर बाद ही दूल्हे को चूना लगाकर चली गई। आइए जानते है पूरा मामला…
उत्तर प्रदेश के मेरठ के युवक ने कुशीनगर की लड़की से शादी की शादी में लड़के ने लड़की वालों को पैसे भी दिए। शादी के बात दुल्हन बोली मुझे टॉयलेट जाना है और रुपये, जेवर और गहने लेकर फरार हो गई।
मेरठ के 40 वर्षीय विरेंद्र की शादी नहीं हो रही थी। उसने ये बात अपने कुशीनगर के रहने वाले दोस्त संदीप को बताई। विरेंद्र के मुताबिक संदीप ने उसकी शादी कराने का वादा किया। साथ में एक लाख रुपये का इंतजाम भी करने को कहा। कुछ दिन बाद उसको एक लड़की की फोटो भेजी। फोटो देखने के बाद उसने लड़की पसंद कर ली। विरेंद्र ने जब लड़की पसंद कर ली तो संदीप ने उसे अपने शहर बुला लिया।
बीते रविवार को दुर्गा मंदिर में विरेंद्र लड़की के साथ सात फेरे लेकर हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी करा दी। युवती टॉयलेट जाने के बहाने गई और उसके पीछे-पीछे एक-एक करके उसके साथ के सभी लोग फरार हो गए। पीड़ित विरेंद्र को जब पूरे मामले का पता चला तो वह पुलिस के पास पहुंचा।
फिलहाल पुलिस कैश और गहने-कपड़े लेकर फरार दुल्हन की तलाश में जुटी है। उस शख्स की भी तलाश की जा रही है, जिसने इस पूरे प्रकरण में मुख्य साजिशकर्ता की भूमिका निभाई। पुलिस पुलिस ने दावा किया है कि बहुत जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
Published on:
12 Nov 2024 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
