मेरठ. 6 दिसंबर यानी विवादित ढांचा (बाबरी मस्जिद) विध्वंस की वह तारीख, जिस दिन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराया गया था। शिवसैनिक इस तारीख को विजय दिवस के रूप में मनाते हैं। बात करें अगर मेरठ की तो मेरठ में शिवसैनिकों ने विजय दिवस मनाते हुए बुधवार को सड़कों पर जुलूस निकाला। इस में खास बात यह रही कि इस दौरान शिव सैनिकों के हाथ में कटार और तलवार नजर आए। हाथों में हथियार लिए हुए सैनिक विजय उद्घोष कर रहे थे और सड़क पर विजय यात्रा निकालते नजर आए। शिवसैनिकों ने कमिश्नरी में पार्क चौराहे पर जमकर नारेबाजी के साथ ही उत्तर प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार से बाबरी मस्जिद के स्थान पर राम मंदिर बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा राम मंदिर को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ती है, लेकिन अब केंद्र और प्रदेश में भाजपा की ही सरकार है। ऐसे में उन्हें राम मंदिर बनाना चाहिए ।