
मेरठ। लखनऊ में हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या की आंच मेरठ तक भी पहुंच चुकी है। हत्याकांड के विरोध में शिवसेना ने शनिवार को कमिश्नरी पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। शिवसेना ने प्रदर्शन करते हुए लखनऊ पुलिस का पुतला दहन किया। शिव सैनिकों का कहना था कि प्रदेश में पूरी तरह कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। जब प्रदेश की राजधानी का ये हाल है तो बाकी शहरों की क्या बात कहें। उन्होंने कहा कि हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी ने कई बार अपनी हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन सरकार ने उनकी मांग को अनसुना कर दिया।
शिवसेना का आरोप था कि कई कट्टरवादी संगठनों ने उनका सर कलम करने के लिए कई करोड़ का इनाम घोषित किया हुआ था, लेकिन इसके बाद भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। शिवसेना के प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या आईएसआईएस तरीके से गला काटकर की गई है। उन्होंने कहा कि जहां पर कमलेश की हत्या की गई वहां से 12 किमी की दूरी पर मुख्यमंत्री आवास है। मुख्यमंत्री योगी खुद समझ सकते हैं कि वे कितने सुरक्षित हैं।
तोमर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कमलेश तिवारी के हत्यारे आगामी 22 अक्टूबर तक गिरफ्तार नहीं हुए तो उसके बाद लखनऊ पुलिस मुख्यालय में शिवसेना धरना-प्रदर्शन करेगी। उसमें अगर कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और लखनऊ पुलिस की होगी। शिवसेना के इस प्रदर्शन में प्रदेश भर से शिवसैनिक एकत्र होंगे।
Published on:
19 Oct 2019 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
