23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंगदारी देने से मना करने पर हत्या करके भाग रहा था हिस्ट्रीशीटर, भीड़ ने पकड़ा लिया और फिर…

Highlights मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में छोटी दिवाली का मामला पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गुस्साई भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई की

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। छोटी दिवाली की रात अचानक से मेरठ के लिसाडी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर में गोलियां चलनी शुरू हो गई। पहले तो लोगों ने सोचा कि कोई दिवाली के मौके पर पटाखे चला रहा है, लेकिन जब माजरा समझ में आया लोगों में अफरातफरी मच गई।

यह भी पढ़ेंः दिवाली पर आतंकी इनपुट को देखते हुए अलर्ट, सुरक्षा के इतने हैं कड़े इंतजाम

एक युवक इरशाद को गोली लगने के बाद उसका भतीजा भूरा भी मौके पर पहुंच गया। गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर दिलशाद को भीड़ ने दौड़ा लिया और उसको जमकर पीटा। हिस्ट्रीशीटर दिलशाद शातिर अपराधी है। वह लिसाड़ी गेट क्षेत्र में हफ्ता वसूली का काम करता है। इरशाद सट्टेबाजी का काम करता था और दिलशाद को वसूली देता था। शनिवार की देर शाम दिलशाद जब वसूली की रकम मांगने इरशाद के पास गया तो उसने रूपये देने से मना कर दिया। इस पर दोनों में विवाद हो गया। सट्टेबाज इरशाद के यह कहने पर कि उसने सट्टेबाजी बंद कर दी है, हिस्ट्रीशीटर ने पिस्टल निकालकर गोलियां बरसा दी। जिस समय हिस्ट्रीशीटर गोलियां चला रहा था उस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र थे, लेकिन किसी की हिम्मत उसे रोकने की नहीं हुई। इरशाद की हत्या की जानकारी जब उसके भतीजे भूरा को लगी तो वह घटनास्थल की ओर दौड़ा। तब तक हिस्ट्रीशीटर दिलशाद वहीं पर था। दिलशाद को देखते ही भूरा का गुस्सा फूट पड़ा। उसने पास में पड़ी ईंट उठाकर दिलशाद पर दे मारी। इसके बाद तो गुस्साई भीड़ ने भी उसको जमकर पीटा। उसे गंभीर हालत में मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है। जहां पर वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

यह भी पढ़ेंः दिवाली पर जायजा लेने उतरी अफसरों की टीम, एडीजी ने कहा- कड़ी है सुरक्षा, घबराने की जरूरत नहीं, देखें वीडियो

एसपी सिटी डा. एएन सिंह ने बताया कि थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के अंतर्गत शाम को लगभग पौने आठ बजे श्याम नगर मोहल्ले में इरशाद और दिलशाद ,जो आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, यह जानकारी मिली कि दोनों का किसी बात पर विवाद हुआ। जिसमें दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर फायर कर दिया। दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इरशाद की मृत्यु हो गई। दिलशाद का इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।