
मेरठ। बागपत रोड बार्इपास क्रासिंग पर मेरठ इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी (एमआर्इर्इटी) के वार्षिकोत्सव 'कोलाहल-2018' में 'शो स्टाॅपर' के तौर पर शो की आखिरी प्रस्तुति देने पहुंची नेस कैफे गर्ल व माॅडल मौसमी उदेशी ने यहां सबकाे हिलाकर रख दिया। छात्र-छा़त्राआें के बीच अपनी प्रस्तुति से उन्होंने नर्इ बहस शुरू करवा दी है। एकेटीयू के कुलपति डा. विनय कुमार पाठक ने इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। इस कार्यक्रम के बाद नेसकैफे गर्ल पर छात्र-छात्राआें के बीच अश्लीलता आैर फूहड़पन परोसने के आरोप लगे हैं।
प्रस्तुति के दौरान यह सब हुआ
कॉलेज के 'कोलाहल-2018' में आखिरी प्रस्तुति देने पहुंची माॅडल मौसमी उदेशी के प्रस्तुति देने से पहले शो में कालेज के 100 से ज्यादा छात्र-छात्राआें ने चर्चित फैशन डिजाइनर की ड्रेस पहनकर रैंप पर कैटवाॅक करके अपनी प्रस्तुति दी थी। इसके बाद माॅडल मौसमी उदेशी की रैंप पर प्रस्तुति ने सबको झकझोरकर रख दिया। इस पर कुछ छात्र-छात्राआें ने तब आपत्ति भी जतार्इ थी, लेकिन हुआ कुछ नहीं। इस पर छात्र-छात्राआें के परिजन भी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उनका कहना है कि कालेज में फैशन शो छात्र-छात्राआें को ध्यान में रखकर आयोजित किया जाना चाहिए, इससे माहौल बिगड़ने का खतरा रहता है। माॅडल मौसमी उदेशी की रैंप पर यह प्रस्तुति सोशल मीडिया पर आने के बाद विरोध आैर ज्यादा बढ़ गया है आैर विभिन्न छात्र संगठनों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एकेटीयू ने इंस्टीट्यूट प्रबंधन से शिक्षा के मंदिरों में स्वतंत्रता व स्वछंदता में अंतर समझने आैर छात्र-छात्राआें को समझाने के लिए कहा है।
Published on:
10 Mar 2018 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
