
अलादीन के चिराग का प्रतीमात्क चित्र
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ । लन्दन से पढ़ाई करके लाैटे एक डॉक्टर को अरबपति बनने का ख्वाब दिखाकर तीन तांत्रिकों ने उससे ढाई करोड़ रुपये ठग लिए। तांत्रिकों ने डॉक्टर काे अलादीन का चिराग बताकर एक साधारण चिराग थमा दिया और कहा कि घर जाकर रगड़ोगे ताे जिन्न बाहर आएगा जाे आपकी सारी ख्वाइश पूरी कर देगा। डॉक्टर ने भी हंसी-खुशी ढाई करोड़ रुपए देकर साधारण चिराग को अलादीन का चिराग समझकर खरीद लिया। बाद में डॉक्टर काे अपने साथ हुई ठगी का पता चला ताे उसके हाेश उड़ गए।
मेरठ के ब्रह्मपुरी नगर थाना क्षेत्र के अहमद रोड निवासी डॉक्टर लईक अहमद ने तांत्रिक के बहकावे में आकर नकली अलादीन का चिराग 2.5 करोड़ रुपये में खरीद लिया। डॉक्टर ने आरोप लगाया कि तांत्रिक इकरामुद्दीन, अनीस और एक महिला ने उन पर और उनके परिवार पर तंत्र मंत्र का प्रयोग किया और अलादीन का चिराग बताकर एक नकली चिराग थमा दिया। इस चिराग के एवज में डॉक्टर से ढाई करोड़ रुपए ले लिए। डॉक्टर लईक ने बताया कि तांत्रिक ने उसे कहा कि इस चिराग से जिन्न निकलता है, जिसकी मदद से तुम बेशुमार दौलत के मालिक बन जाओगे। तांत्रिक ने अपने साथियों की मदद से उसे जिन्न भी दिखाया। डॉक्टर ने कहा कि इस चिराग को पाने के लिए वो पिछले 2 साल से तांत्रिकों को किश्तों में पैसे दे रहे हैं।
डॉक्टर लईक खान फीजिशियन हैं और लंदन से पढ़ाई करके आए हैं। ऐसे में उनका इस तरह बेहकावे में आना लोगों को आश्चर्य लग रहा है। डॉक्टर ने तांत्रिक इकरामुद्दीन, अनीस और महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मेरठ पुलिस ने दाे आरोपियों को गिरफ्तार करके इनके पास से नकली चिराग, लकड़ी की चप्पल, नकली पत्थर और 20 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। गैंग की महिला सदस्य अभी भी फरार है। इस बारे में एस ओ ब्रमपुरी सुभाष अत्री का कहना है की तीन लोगों को जेल भेज दिया गया है।अभी जांच की जा रही है।
Updated on:
01 Nov 2020 06:50 pm
Published on:
01 Nov 2020 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
