23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2019: 37 साल बाद बन रहा यह महायोग, इस शुभ मुहूर्त में पूजन से मां लक्ष्मी करेंगी धन वर्षा

Highlights गृहस्थ लोगों के लिए दिवाली पूजन शाम 6.42 से 8.38 तक व्यापारियों के लिए मां लक्ष्मी की पूजा रहेगी बहुत फलदायी पितरों के लिए दीपदान करने से होगी सुख समृद्धि में वृद्धि  

2 min read
Google source verification
diwali_totke.jpg

,,

मेरठ। Diwali 2019 पर 37 साल बाद ऐसा महासंयोग बन रहा है कि यदि शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी देवी की पूजा की जाए तो वह धन वर्षा करेंगी। इस बार 27 अक्टूबर रविवार को चित्रा नक्षत्र और अमावस्या होने के कारण सर्वश्रेष्ठ योग बन रहा है। गृहस्थ लोगों के लिए मां लक्ष्मी का पूजन शाम 6.42 से 8.38 बजे तक सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है।

यह भी पढ़ेंः दिवाली पर आतंकी इनपुट को देखते हुए अलर्ट, सुरक्षा के इतने हैं कड़े इंतजाम

दिवाली पूजन के ये शुभ मुहूर्त भी

ज्योतिषाचार्य डा. ललित गर्ग के अनुसार इस बार दिवाली पर ऐसा महासंयोग बन रहा है कि यदि शुभ मुहूर्त में पूजा की जाए तो मां देवी धन वर्षा करेंगी। उन्होंने बताया कि दिवाली की सुबह से ये योग बन रहे हैं। इनमें अमृत का चौघडिय़ा योग (सुबह 9.20 से 1.30 बजे तक), शुभ योग (दोपहर1.30 बजे से 3 बजे तक), कुंभ लग्न मुहूर्त (दोपहर2.15 बजे से 3.43 बजे तक), वृष लग्न योग (शाम 6.42 बजे से 8.38 बजे तक) शुभामृत योग (शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक), प्रदोष काल (शाम 5.37 बजे से शाम 6.49 बजे तक) और सिंह लग्न मुहूर्त (रात 1.17 से 3.35 बजे तक) श्रेष्ठ योग शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः दिवाली पर जायजा लेने उतरी अफसरों की टीम, एडीजी ने कहा- कड़ी है सुरक्षा, घबराने की जरूरत नहीं, देखें वीडियो

इनके लिए रहेंगे लाभकारी

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक अमृत का चौघडिय़ा योग घर व आफिस के पूजन के लिए, शुभ योग ट्रेडिंग, दुकान व शोरूम स्थल, कुंभ लग्न मुहूर्त बड़े उद्योग संस्थानों में, वृष लग्न पूजन गृहस्थ लोगों के लिए, शुभामृत योग अपने शहर के बाहर गए लोगों के लिए, प्रदोष काल योग जनसाधारण के लिए और सिंह लग्न मुहूर्त तंत्र साधना व सिद्धि प्राप्ति के लिए लाभकारी रहेगा।

यह भी पढ़ेंः सख्त आदेश के बावजूद ग्रीन पटाखों की आड़ में खूब बिक रहे अवैध पटाखे, पुलिस अफसरों ने किया ये दावा

पितरों के लिए होगा दीपादान

रविवार का दिन पितरों की पूजा का होता है। रविवार के दिन दिवाली होने का शुभ योग बन रहा है। सभी लोगों को दिवाली पर पितरों के लिए दीपदान करना चाहिए। इससे परिवार में खुशहाली बढ़ती है। इस दिन पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाना चाहिए।