8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SIS Security Jobs in Meerut Latest Vacancy : एसआईएस सिक्योरिटी भर्ती के लिए ब्लाॅकों में लगाए जाएंगे शिविर,ये होनी चाहिए योग्यता

SIS Security Jobs in Meerut Latest Vacancy मेरठ में एसआईएस सिक्योरिटी अभ्यर्थियों के चयन के लिए दो सप्ताह का मेगा भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक ब्लाक स्तर पर ये शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में एसआईएस सिक्योटिरी के लिए मापदंड़ों पर खरा उतरने वाले अभ्यार्थियों का हाथों हाथ सलेक्शन किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 29, 2022

SIS Security Jobs in Meerut Latest Vacancy : एसआईएस सिक्योरिटी भर्ती के लिए ब्लाॅकों में लगाए जाएंगे शिविर,ये होनी चाहिए योग्यता

SIS Security Jobs in Meerut Latest Vacancy : एसआईएस सिक्योरिटी भर्ती के लिए ब्लाॅकों में लगाए जाएंगे शिविर,ये होनी चाहिए योग्यता

SIS Security Jobs in Meerut Latest Vacancy मेरठ अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह ने बताया है कि कमान्डैन्ट कार्यालय आरटीए दिल्ली, स्ट्रीट संख्या-12 डफेन्स एन्कलेव एसआईएस (1) नजफगढ़ न्यू दिल्ली द्वारा प्राइवेट सिक्योरिटी रैगुलेशन एक्ट-2005 के अन्तर्गत मेरठ के प्रत्येक विकास खण्डों (ब्लॉक) में दिनांक 06 जून 2022 से 18 जून 2022 तक भर्ती कैम्प लगवाकर अभ्यर्थियों के चयन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि दिनांक 06 जून 2022 को विकास खंड रजपुरा, 07 जून 2022 को विकास खंड खरखौदा, दिनांक 08 जून 2022 को विकास खंड रोहटा, 09 जून 2022 को विकास खंड हस्तिनापुर, 10 जून 2022 को विकास खंड माछरा, 11 जून 2022 को विकास खंड मवाना, 13 जून 2022 को विकास खंड परिक्षितगढ़, 14 जून 2022 को विकास खंड दौराला,15 जून 2022 को विकास खंड सरधना, 16 जून 2022 को विकास खंड सरूरपुर, 17 जून 2022 को विकास खंड जानी तथा 18 जून 2022 को विकास खंड मेरठ में प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

भर्ती के लिए ये होनी चाहिए योग्यता
उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान के लिए अभ्यर्थी 10वीं पास होना चाहिए। उसकी उम्र 21 से 37 वर्ष हो, उसकी ऊंचाई 167.5 से0मी0 हो तथा उसका वजन 56 से 90 किग्रा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए अभ्यर्थी 12वीं पास होना चाहिए, उसकी उम्र 21 से 37 वर्ष हो, उसकी ऊंचाई 170 से0मी0 हो तथा उसका वजन 56 से 90 कि0ग्रा0 होना चाहिए। उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता (10वीं/12वीं मार्कशीट), आधार कार्ड व 02 फोटो पासपोर्ट साईज के साथ भर्ती शिविर में प्रतिभाग कर सकता है। उन्होंने बताया कि दूसरे ब्लाॅक/जिलों के अभ्यार्थी भी इस भर्ती शिविर में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़े : Meerut Weather Report Today : आंधी से दिल्ली—देहरादून हाइवे पर लगा पांच किमी लंबा जाम, रात भर रेगते रहे वाहन


पालन करने होंगे भर्ती शिविर के नियमों के मानक
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि भर्ती शिविर आयोजन हेतु मुख्य सचिव, उप्र शासन की कोविङ-19 वायरस की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन, मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेन्स का परिपालन प्रत्येक दशा में कराते हुए उक्त संस्था के अधिकृत प्रतिनिधि/अधिकारी को उक्त कार्य हेतु निर्धारित दिनांक में विकास खण्ड के सभाकक्ष को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट www.ssciindia.com पर विजिट करें तथा मोबाईल नंबर 9667571515, 6201688635 पर संपर्क कर सकते है।