10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी गाजियाबाद में आैर मेरठ में भाजपा विधायक पर हमला

गंगनहर कांवड़ मार्ग पर पेड़ काटकर सड़क पर डाल रहे लोगों से हुआ था विवाद, पुलिस ने आठ को पकड़ा

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को देश की सबसे लंबी सिंगल पिलर वाली एलिवेटेड रोड का उद्धाटन करने के लिए गाजियाबाद आए थे, तो इसी दिन मेरठ में सिवालखास क्षेत्र के भाजपा विधायक जितेंद्र सतवार्इ पर गंगनहर कांवड़ मार्ग पर सात-आठ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। कांवड़ मार्ग पर काटे गए पेड़ों को सड़क से हटाने को लेकर हुए विवाद में विधायक पर यहां काम कर रहे लोगों ने कुल्हाड़ी आैर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें किसी को चोट नहीं आयी। विधायक समर्थकों ने थाना सरधना में आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आठों को हिरासत में ले लिया है आैर पूछताछ कर रही है। इसमें कहा गया है कि विधायक गंग नहर कांवड़ मार्ग से लौट रहे थे। इस रास्ते पर कुछ लोगों ने पेड़ काटकर सड़क पर डाल रखे थे, इससे रास्ते से निकलने में परेशानी हो रही थी। इससे विधायक का इन लोगों से विवाद हुआ आैर इन लोगों ने हमला बोल दिया।

यह भी पढ़ेंः मकान मालिक ने अपने दोस्त के साथ विवाहिता के साथ किया यह काम, अब दे रहा यह धमकी...

जिलाध्यक्ष के यहां से लौट रहे थे

शुक्रवार की शाम को सिवालखास विधायक जितेंद्र सतवार्इ अपने समर्थकों के साथ ग्राम आैरंगनगर रार्धना निवासी जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा की माता जी के निधन पर उन्हें सांत्वना देने के बाद लौट रहे थे। कांवड़ मार्ग चौड़ीकरण के लिए ग्राम अहमदाबाद के निकट रास्ता रोककर मजदूर पेड़ काट रहे थे। विधायक ने जब रास्ता बंद करने का कारण पूछा तो उन्होंने डीएम का आदेश होने की बात कही।

धारदार हथियारों से हमला

विधायक ने डीएम का आदेश दिखाने को कहा। आरोप है कि इस पर मजदूरों ने उन पर कुल्हाड़ी और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। वह बाल-बाल बचे। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके ने मौके पर पहुंचकर आठ लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद विधायक गंतव्य की ओर रवाना हो गए, जबकि उनके समर्थक थाने पहुंच गए। पंकज चौहान की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हिरासत में लिए गए चार मजदूर पोहल्ली गांव के हैं, जिसके चलते पोहल्ली के ग्रामीण भी थाने पहुंच गए। एसपी देहात ने बताया कि विधायक पर हमले के मामले में बलवा और हमला करने की धारा में केस दर्ज कर लिया है। हिरासत में लिए लोगों में जुबैर, शाहवेज, जुल्फिकार, वकार, अरशद, विनोद व जबर सिंह समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ेंः होटल में छापा, कूदकर भागी लड़कियों ने ली घरों में शरण