
court order
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. शिक्षिका पर तेजाब से हमला करने के आराेपियाें के आराेप सिद्ध हाेने पर मेरठ की एक अदालत ने सभी छह आराेपियाें काे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सजा काटने के साथ ही इन्हे तीन-तीन लाख रुपये का जुर्माना भी भरना हाेगा।
घटना दो साल पहले की है। 22 नवम्बर 2018 की रात काे परतापुर में बाइक सवार युवकों ने एक 35 वर्षीय शिक्षिका के चेहरे पर उसके घर के पास ही तेजाब फेंक दिया था। महिला 30-40 फीसदी जल गई थी। इस हादसे में उसका चेहरा और सिर बुरी तरह से झुलस गया था। पुलिस ने इस मामले में कालेज के संचालक समेत छह युवकों को जेल भेज दिया था।
बता दें कि आरोपियों ने महिला पर उस वक्त हमला किया जब वह कॉलेज से अपने घर लौट रही थी। गुरुवार शाम महिला पर तेजाब डालने के मामले में कोर्ट में सुनवाई की गई। दोनों पक्षों में करीब तीन घंटे तक बहस हुई। फाइनल बहस के बाद कोर्ट ने सभी छह आरोपी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुना सुनाई। इसके साथ ही सभी पर तीन तीन लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
दो साल पहले शिक्षिका अपने दफ्तर से घर आ रही थी। इसी दाैरान अंधेरें का फायदा उठाकर आरोपितों ने शिक्षिका पर तेजाब फेक दिया था। इस मामले में आरोपित मौके से फरार हो गए थे। पुलिस की दबिश के बाद आरोपित हाथ में आए तो उन्हे जेल भेज दिया गया था। तब से यह मामला कोर्ट में चल रहा था। उस समय यह मामला काफी चर्चा में बना रहा। उस दौरान महिला संगठनों और सामाजिक संगठनों ने काफी हंगामा किया था।
Updated on:
15 Jan 2021 10:03 am
Published on:
15 Jan 2021 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
