5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेसी नेत्री की बेटी को दामाद ने शादी के 9 साल बाद दे दिया तलाक, पुलिस ने भी नहीं सुनी शिकायत

खास बातें एसएसपी से मिलकर दामाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग लिसाड़ी गेट थाना पुलिस पर तहरीर नहीं लेने का आरोप लगाया हापुड़ में शादी की थी बेटी की, अब रह रही अपने मायके

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ में तलाक का एक और मामला सामने आया है। इस बाद महिला को उसके पति ने हापुड़ से फोन पर तीन तलाक दिया है। तलाक की शिकार इस महिला की मां काग्रेस नेत्री है। वह मेरठ में कांग्रेस महिला मोर्चा की महानगर उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी हापुड़ में की थी। बीती जनवरी से उनकी बेटी उनके पास मेरठ में ही रह रही थी। रविवार को उनकी बेटी के मोबाइल पर उसके पति ने फोन कर तीन तलाक दे दिया। कांग्रेस नेत्री बेटी के साथ तहरीर लेकर थाने पहुंची। आरोप है कि थाना इंस्पेक्टर सूचना के बाद भी थाने नहीं पहुंचे। इसके बाद महिला नेत्री ने कप्तान से मिलकर तीन तलाक और इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः Mob Lynching: बच्चा चोरी का शोर मचाने के बाद भीड़ ने युवक को जमकर पीटा, हालत गंभीर

नौ साल बाद दिया तलाक

लिसाड़ीगेट क्षेत्र समर गार्डन निवासी राहिला बेगम कांग्रेस महिला मोर्चा में महानगर उपाध्यक्ष है। राहिला के अनुसार, उनकी बेटी अंजुम की शादी नौ साल पहले हापुड़ निवासी मोहसिन पुत्र इरशाद खान से हुई थी। दंपती के दो बच्चे हैं। आरोप है कि कम दहेज लाने पर उनका दमाद बेटी अंजुम को प्रताड़ित करता था। 31 जनवरी 2019 को ससुराल वालों ने बेटी अंजुम को मार-पीटकर घर से निकाल दिया था। इसके बाद अंजुम ने लिसाड़ी गेट थाने में ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोप है कि उसके बाद से आगे की कार्रवाई थाना पुलिस ने नहीं की। तभी से अंजुम अपनी मां के पास रह रही थी। सोमवार शाम दामाद मोहसिन ने राहिला के मोबाइल पर कॉल की। राहिला ने मोबाइल अंजुम को सौंप दिया। तब बातचीत में गाली-गलौज कर मोहसिन ने तीन बार तलाक बोला।

यह भी पढ़ेंः होमगार्ड जवान ने निकाली स्कूटी की चाबी तो युवक ने सरेआम जूते से धुन दिया

थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की

राहिला अपने परिचित भाजपा नेता सम्मी राणा और अंजुम के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी। महिला नेत्री का आरोप है कि थाने में तलाक पीड़िता को कोई न्याय नहीं मिल रहा और तो और उनकी कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की जा रही है। आज उन्होंने एसएसपी अजय साहनी से मिलकर इसकी शिकायत की। एसएसपी ने उनको न्याय का भरोसा दिलाया।