22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut News: जिन हाथों से किया मां-बाप का कत्ल उन्हीं हाथों से कातिल बेटे ने दी मुखाग्नि

Meerut News: जिन हाथों से मां-बाप का कातिल बेटे ने गला रेतकर हत्या की। अब उन्हीं हाथों से कातिल बेटे ने मुखाग्नि दी है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 17, 2023

ma1704.jpg

Meerut News: मेरठ में दंपत्ति की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। दंपत्ति की हत्या उन्हीं के बेटे ने की। हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने म़ां और पिता के कातिल बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्यारोपी बेटे आर्यन को अपने किए पर तनिक भी पछतावा नहीं है। मां—बाप की हत्या के बाद वह दिन भर नाटक करता रहा।

वह कभी बेहोश होने का नाटक करता तो कभी जोर से बिलखने लगता तो कभी खामोश हो जाता। हत्यारोपी बेटे को अपने किए पर जरा भी पछतावा नहीं था।

खाने में नींद की गोली खिलाकर पहले किया बेहोश
आरोपी आर्यन ने पहले अपने मां—बाप को खाने में नशे की गोलियां खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसने देर रात इस घटना को अंजाम दिया।

घटना में उसका एक और दोस्त भी शामिल था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद जब दंपत्ति के शव पहुंचे तो वहां से तुरंत उनको दाह संस्कार के लिए सूरज कुंड ले जाया गया।

यह भी पढ़ें : Meerut News: मदर्स डे पर सामने आया एक मां का ये चेहरा, वीडियो देख दहल जाएगा दिल

जहां पर हत्यारोपी बेटे आर्यन ने ही अपने मां और बाप मुखाग्नि दी। दोनों को मुखाग्नि देने के बाद जब कातिल बेटा घर पहुंचा तो पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा राज फाश हो गया। आरोपी बेटे ने स्वीकार किया उसने ही मां और पिता की हत्या की है।