11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result 2018: तोेफापुर के बेटे ने यूपी को दे दिया तोहफा, जिंदगी में बनना चाहता है यह

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट कक्षा में यूपी में बनाया नौवां स्थान आैर जनपद में रहा अव्वल नंबर

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। डाक विभाग में पोस्टमास्टर आैर गांव तोफापुर का बेटा यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रदेश मेरिट लिस्ट में जगह बनाकर प्रदेशभर के लोगों को तोहफा दे सकता है, यह सुशांत सिंह ने साबित किया है। एएस इंटर कालेज मवाना के इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग के छात्र सुशांत ने मेरठ जनपद तो टाॅप किया ही है, बल्कि प्रदेश की इंटरमीडिएट की मेरिट लिस्ट में नौवां स्थान प्राप्त किया है। सुशांत ने हिन्दी में 86, अंग्रेजी में 86, भौतिक विज्ञान में 90, रसायन विज्ञान में 96 आैर गणित में 97 अंक हासिल किए हैं। सुशांत बड़ा होकर इंजीनियर बनना चाहता है। जनपद टाॅप आैर प्रदेश लिस्ट में नौवां स्थान हासिल करने के बाद से उसके गांव में उत्सव मन रहा है।

यह भी पढ़ेंः UP Board Result 2018: मजदूर की बेटी ने कर दिया कमाल, अब नेहा का है आर्इएएस बनने का ख्वाब

यह भी पढ़ेंः UP Board Result 2018: वेस्ट यूपी के बच्चों ने नकल माफियाआें को कर दिया चित

सुशांत के पिता हैं पोस्टमास्टर

मवाना के गांव तोफापुर में सुशांत के पिता अमरपाल सिंह गांव के डाकघर में पोस्टमास्टर हैं। दो भाइयों व दो बहनों में दूसरे नंबर पर सुशांत ने खुद की पढ़ार्इ से यह उपलब्धि हासिल की है। उसकी मदद बीएससी कर रही बहन रुचिका ने की। सुशांत ने पूरे साल आठ से दस घंटे मेहनत करके ९१ फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। सुशांत का कहना है कि वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। इसके लिए इंटरमीडिएट के लिए आैर ज्यादा मेहनत करेगा।

यह भी पढ़ेंः UP Board Result 2018: भाजपा के राज में नकल पर नकेल के बावजूद यहां परिणाम मिले हैं छप्पर फाड़!

बधार्इ देने वालों का तांता

सुशांत के यूपी मेरिट लिस्ट में नौवां स्थान आैर जनपद टाॅप करने के बाद से पिता आैर परिवार वालों को बधार्इ देने वालों का तांता लगा हुआ है। पिता का कहना है कि सुशांत को उसका सपना पूरा कराने में पूरी मदद करेंगे।

यह भी पढ़ेंः UP Board Result 2018: मेरठ जनपद में टाॅपर नेहा आैर सुशांत ने इस तरह तोड़ा मिथक