
मेरठ। डाक विभाग में पोस्टमास्टर आैर गांव तोफापुर का बेटा यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रदेश मेरिट लिस्ट में जगह बनाकर प्रदेशभर के लोगों को तोहफा दे सकता है, यह सुशांत सिंह ने साबित किया है। एएस इंटर कालेज मवाना के इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग के छात्र सुशांत ने मेरठ जनपद तो टाॅप किया ही है, बल्कि प्रदेश की इंटरमीडिएट की मेरिट लिस्ट में नौवां स्थान प्राप्त किया है। सुशांत ने हिन्दी में 86, अंग्रेजी में 86, भौतिक विज्ञान में 90, रसायन विज्ञान में 96 आैर गणित में 97 अंक हासिल किए हैं। सुशांत बड़ा होकर इंजीनियर बनना चाहता है। जनपद टाॅप आैर प्रदेश लिस्ट में नौवां स्थान हासिल करने के बाद से उसके गांव में उत्सव मन रहा है।
सुशांत के पिता हैं पोस्टमास्टर
मवाना के गांव तोफापुर में सुशांत के पिता अमरपाल सिंह गांव के डाकघर में पोस्टमास्टर हैं। दो भाइयों व दो बहनों में दूसरे नंबर पर सुशांत ने खुद की पढ़ार्इ से यह उपलब्धि हासिल की है। उसकी मदद बीएससी कर रही बहन रुचिका ने की। सुशांत ने पूरे साल आठ से दस घंटे मेहनत करके ९१ फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। सुशांत का कहना है कि वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। इसके लिए इंटरमीडिएट के लिए आैर ज्यादा मेहनत करेगा।
बधार्इ देने वालों का तांता
सुशांत के यूपी मेरिट लिस्ट में नौवां स्थान आैर जनपद टाॅप करने के बाद से पिता आैर परिवार वालों को बधार्इ देने वालों का तांता लगा हुआ है। पिता का कहना है कि सुशांत को उसका सपना पूरा कराने में पूरी मदद करेंगे।
Published on:
29 Apr 2018 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
