
protest in Meerut : जानलेवा गडढायुक्त सड़कों के खिलाफ सपा विधायक ने खोला मोर्चा,पीडब्ल्यूडी में दिया धरना
protest in Meerut जिले की खस्ताहाल सड़कों व जानलेवा गढ्ढों के विरोध में आज गुरुवार को सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान लोक निर्माण विभाग (PWD) कार्यालय में धरने पर बैठ गए। सपा विधायक अतुल प्रधान का कहना है कि भाजपा सरकार विकास कार्य के दावे कर रही है। लेकिन जमीनी धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए बजट मिल चुका है। 15 नवंबर तक सभी सड़कें गड्ढामुक्त कर दी जाएंगी।
सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश और मेरठ की सड़कों का बुरा हाल है। गडढायुक्त सड़कों पर आए दिन हादसों में वाहन चालकों की जान जा रही है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के कारण पता नहीं कितने घरों के चिराग अब तक बुझ चुके हैं। विधायक अतुल प्रधान ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इन सड़कों को ठीक नहीं करवाया गया तो वो बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी।
उन्होंने कहा कि मेरठ में भाजपा के चार सांसद हैं और चार ही विधायक हैं। ये सभी जनप्रतिनिधि अपनी ही सरकार में मेरठ की सड़कों की दुर्दशा को ठीक नहीं कर पा रहे हैं। विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि पीवीएस मॉल के पास इसी गडढायुक्त सड़क के कारण नौवीं कक्षा के छात्र की जान चली गई। इस पर भी भाजपा सांसदों और विधायकों ने चुप्पी साधी हुई है। ये बहुत शर्मनाक बात है।
Published on:
13 Oct 2022 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
