
सरधना सीट से सपा के विधायक अतुल प्रधान के बेटे आदित्य की शनिवार को मेरठ के शास्त्रीनगर से साइकिल चोरी हो गई। उनका बेटा आदित्य स्टेशनरी की दुकान पर सामान खरीदने आया था। सामान लेने के बाद जैसे ही वह घर लौटने के लिए मुड़ा तो साइकिल गायब थी। नौचंदी थाना पुलिस अब CCTV के आधार पर चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
स्टेशनरी शॉप के बाहर से चोर ले गए साइकिल
अखिलेश यादव के करीबी अतुल के बेटे की साइकिल चोरी किए जाने की घटना दुकान के बाहर लगे CCTV में कैद हुई है। जानकारी के मुताबक CCTV में 2 चोर नजर आ रहे हैं। एक चोर पहले अपनी साइकिल चलाकर आता है और उसे खड़ा करता है। थोड़ी देर बाद वह विधायक के बेटे आदित्य की साइकिल लेकर भाग जाता है। दूसरा युवक फिर बाद में पहले चोर की साइकिल लेकर जाता दिख रहा है।
पुलिस सीसीटीवी में जो चोर नजर आ रहे हैं उनकी खोज में लगी हुई है। अभी तक साइकिल चोर पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Published on:
25 Dec 2022 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
