26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश के करीबी विधायक अतुल प्रधान के बेटे की साइकिल चोरी, स्टेशनरी शॉप से उड़ा ले गए चोर

सपा विधायक अतुल प्रधान के बेटे की साइकिल चोरी हो गई है। पुलिस चोरों को ढूंढ रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Sanjana Singh

Dec 25, 2022

atul_pradhan.jpg

सरधना सीट से सपा के विधायक अतुल प्रधान के बेटे आदित्य की शनिवार को मेरठ के शास्त्रीनगर से साइकिल चोरी हो गई। उनका बेटा आदित्य स्टेशनरी की दुकान पर सामान खरीदने आया था। सामान लेने के बाद जैसे ही वह घर लौटने के लिए मुड़ा तो साइकिल गायब थी। नौचंदी थाना पुलिस अब CCTV के आधार पर चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

स्टेशनरी शॉप के बाहर से चोर ले गए साइकिल
अखिलेश यादव के करीबी अतुल के बेटे की साइकिल चोरी किए जाने की घटना दुकान के बाहर लगे CCTV में कैद हुई है। जानकारी के मुताबक CCTV में 2 चोर नजर आ रहे हैं। एक चोर पहले अपनी साइकिल चलाकर आता है और उसे खड़ा करता है। थोड़ी देर बाद वह विधायक के बेटे आदित्य की साइकिल लेकर भाग जाता है। दूसरा युवक फिर बाद में पहले चोर की साइकिल लेकर जाता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें: कानपुर में पुलिसवाले बने किडनैपर, दुकानदार को अगवाकर मांगी 22 हजार की फिरौती

पुलिस सीसीटीवी में जो चोर नजर आ रहे हैं उनकी खोज में लगी हुई है। अभी तक साइकिल चोर पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।