
मेरठ। शहर से सपा विधायक रफीक अंसारी के फूफा की कोरोना से मौत हो गई। वहीं एक अन्य की भी कोरोना से मौत हुई। इस व्यक्ति की कई दिन से तबियत खराब थी और इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। अपनी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव सुनकर हार्ट अटैक से व्यक्ति की मौत हो गई।
शहर में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रोज जो रिपोर्ट मिल रही है, वे सभी की चिंता बढ़ाने वाली हैं। शनिवार को भी 21 नए केस मिले हैं, जिससे आंकड़ा 230 तक पहुंच गया है। इनमे एक डॉक्टर भी शामिल है, जबकि आज दो और मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या भी 13 तक पहुंच चुकी है। आज मरने वालों में मेरठ के विधायक के रिश्तेदार भी शामिल है। इसी बीच डीएम अनिल ढींगरा ने शनिवार को मेरठ मेडिकल कालेज में शाम को छापा मारा और मेरठ मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड में संक्रमितों को उपचार न मिलने का मामला सामने आने के बाद ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
मेरठ में मिले 21 संक्रमित में 17 लोग एक ही मोहल्ला रविंद्रपुरी के रहने वाले हैं। ये सभी वहां के एक कोरोना मरीज सब्जी वाले के संपर्क में आए थे। अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 230 हो गई है। दो लोगो की मौत हो गई है जिसके बाद मरने वालों की संख्या 13 हो गयी है।
Published on:
10 May 2020 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
