
UP Assembly Election 2022 : सपा के 300 यूनिट बिजली मुफ्त योजना के पंजीकरण अभियान की शुरूआत पश्चिम उप्र से
UP Assembly Election 2022 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा की सरकार बनने पर प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त और किसानों को सिंचाई के लिये फ्री बिजली देने की हाल ही में घोषणा की थी। फ्री बिजली योजना के लाभार्थियों को पंजीकरण के लिये एक फार्म भरना होगा। इसकी शुरूआत अब पश्चिमी उप्र से होगी। यह जानकारी सपा जिलाध्यक्ष राजपाल चौधरी ने दी। उन्होंने कहा कि कल से सपा कार्यकर्ता फ्री बिजली लेने वालों का रजिस्ट्रेशन फार्म भरेंगे। इससे पहले पार्टी के इस अभियान की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में की। उन्होंने कहा, “जो लोग 300 यूनिट फ्री बिजली चाहते हैं वे रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरे। सपा कल से इसका अभियान चलाने जा रही है। इसलिए यह अपील है जिनके पास वर्तमान में घरेलू कनेक्शन है उनके बिजली बिल पर जो नाम लिखकर आता है वही नाम लिखवायें।”
इसके अलावा जिनके पास अभी घरेलू बिजली कनेक्शन नहीं है और जो भविष्य में लेने वाले हैं, वे लोग आधार कार्ड और राशन कार्ड में लिखा नाम ही दर्ज कराने होंगे। सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पिछले एक दो महीनों से बिजली उपभोक्ताओं के बिजली के बिल नहीं आने का भी मुद्दा उठा रहे हैं। इससे पहले सपा और रालोद गठबंधन किसानों के मामले में भी कई घोषणाएं कर चुका है। पूर्व की सपा सरकार में मंडियों को लेकर किसानों ने अखिलेश की सराहना की थी। इस बार भी सपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में मंडी को प्रमुख स्थान दिया है। बताया जा रहा है कि चुनावी घोषणा पत्र में किसानों के अलावा अन्य वर्गों के लिए भी आकर्षण योजनाएं रखी गई हैं। जिनमें से 300 यूनिट बिजली फ्री भी एक है।
Published on:
18 Jan 2022 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
