
एसएसपी के यहां दर्ज की शिकायत
ब्यूटी पार्लर संचालिका का आरोप है कि मसाज पार्लर खुलवाने के नाम पर एक युवक दुष्कर्म करता रहा। आरोपी युवती को पार्लर खुलवाने का सपने दिखाता रहा। पीड़िता ने जब मसाज पार्लर खोलने की जिद की तो आरोपी ने उसको निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
आरोप है कि युवती पिछले दो साल से भटक रही है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया लेकिन, फिर उसे छोड़ दिया गया। युवती का आरोप है कि आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है। आज शुक्रवार को पीड़िता एसएसपी दफ्तर पहुंची। इस दौरान पीड़िता ने एसएसपी को आपबीती बताई।
पुलिस के मुताबिक, युवती ब्यूटी पार्लर में जॉब करती है। दो साल पहले 2021 में उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। दोनों में बातचीत शुरू हो गई। युवक का अपना मसाज पार्लर और स्पा सेंटर है। आरोपी ने पीड़िता को मसाज पार्लर खुलवाने की बात कही। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता शुक्रवार को आरोपी का फोटो लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंची। पीड़िता का कहना है कि उसने थाना टीपीनगर में आरोपी की शिकायत की थी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और मामला रफा दफा करा दिया। कोई कार्रवाई नहीं लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ भी दिया।
Published on:
27 Jan 2023 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
