26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

80 की स्पीड से पोल से टकराई कार,एक की मौत तीन गंभीर

महानगर में देर रात तेज रफ्तार कार बिजली पोल से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 22, 2022

80 की स्पीड से पोल से टकराई कार,एक की मौत तीन गंभीर

सड़क हादसे के बाद जुटी लोगों की भीड़।

मेरठ के वेस्ट एंड रोड पर देर रात 80 की रफ्तार से दौड़ रही कार बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे के दौरान कार में चार युवक सवार थे। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।


पुलिस के मुताबिक युवकों ने शराब पी हुई थी। हादसे का शिकार युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार बिजली के खंभे से टकराने के बाद पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का पोल भी मुड गया। लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

यह भी पढ़ें : यात्रीगण!कृपया ध्यान दें, कोहरे के कारण निरस्त रहेगा इन ट्रेनों का परिचालन

क्षतिग्रस्त कार से सभी घायलों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया।

घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो चारों युवकों के घर कोहराम मच गया। मृत युवक के परिजन रात में ही मोर्चरी की ओर भागे। मेरठ के सदर इलाके में माहौल गमगीन है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।