महानगर में देर रात तेज रफ्तार कार बिजली पोल से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
मेरठ के वेस्ट एंड रोड पर देर रात 80 की रफ्तार से दौड़ रही कार बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे के दौरान कार में चार युवक सवार थे। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के मुताबिक युवकों ने शराब पी हुई थी। हादसे का शिकार युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार बिजली के खंभे से टकराने के बाद पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का पोल भी मुड गया। लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
क्षतिग्रस्त कार से सभी घायलों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो चारों युवकों के घर कोहराम मच गया। मृत युवक के परिजन रात में ही मोर्चरी की ओर भागे। मेरठ के सदर इलाके में माहौल गमगीन है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।