
Meerut SSP Rohit Singh Sajwan
Meerut News: मेरठ में थाने और चौकियों पर जमे मठाधीश पुलिसकर्मियों पर एसएसपी की गाज गिर गई। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बड़े पैमाने पर देर रात पुलिस कर्मियों की तबादला सूची जारी कर दिया। एसएसपी ने जिले में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से ये तबादले किए हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने हालांकि इस तबादलों को रूटीन बताया है। लेकिन माना जा रहा है कि जिन दरोगाओं और पुलिसकर्मियों के तबादले हुए हैं। वो काम के प्रति लापरवाही बरत रहे थे। बता दें एक दिन पहले ही थाना लिसाड़ी गेट एसओ को डयूटी में लापरवाही पर एसएसपी ने उनको लाइन हाजिर कर दिया था। एसएसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिए हैं कि वो रात में 11 बजे से 2 बजे तक अपने क्षेत्र में नाका लगाकर चेकिंग अभियान चलाए।
इनके हुए तबादले
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने 21 दरोगाओं सहित 140 पुलिसकर्मियों को इधर-उधर कियया है। इनमें तीन थानों के एसएसआई और 10 चौकी प्रभारी भी बदले हैं। एसएसपी ने दौराला थाना के एसएसआई सलीम अहमद को ब्रह्मपुरी भेजा है। जबकि ब्रहमपुरी के एसएसआई नरेंद्र सिंह काे दौराला भेजा है। लिसाड़ी गेट थाने का एसएसआई मोहम्मद उवेस को बनाया है। लालकुर्ती की चौकी तोपखाना प्रभारी अशोक कुमार को खरखौदा की अतराड़ा पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है। मेडिकल थाना की तेजगढ़ी चौकी प्रभारी अमित कुमार मलिक को ब्रह्मपुरी थाना की किशनपुरी चौकी का प्रभारी बनाया है।
थाना मेडिकल एसआई यतेंद्र कुमार को मलियाना चौकी प्रभारी बनाया है। रजपुरा चौकी प्रभारी सवित कुमार को कंकरखेड़ा थाना की शोभापुर चौकी का इंचार्ज बनाया है। जानी थाना क्षेत्र की भोला झाल चौकी प्रभारी अजयदीप शर्मा को किठौर की शाहजहांपुर चौकी का प्रभारी बनाया है।
रोहटा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार को तेजगढ़ी चौकी प्रभारी, लालकुर्ती थाने के एसआई मोहम्मद नाजिर को साकेत चौकी प्रभारी, हस्तिनापुर की जंबूद्वीप चौकी प्रभारी सुनील कुमार को रोहटा की कल्याणपुर चौकी का प्रभारी, रोहटा की कल्याणपुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार को मवाना खुर्द चौकी प्रभारी बनाया है। इसके अलावा एसएसपी ने 129 पुसि कांस्टेबल व हेड कांस्टेबलों को थाने और चौकी से हटाया हैं।
Updated on:
18 Sept 2023 12:02 pm
Published on:
18 Sept 2023 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
