
Lok Sabha Election 2019: चुनाव में अराजक तत्वों से निबटने के लिए एसएसपी ने तैयार किया ये खाका, देखें वीडियो
मेरठ। लोकसभा चुनाव 2019 की तिथियों का ऐलान होते ही पुलिस-प्रशासन चुनावी तैयारियों में जुट गया है। इसको लेकर मेरठ में कई चरणों मेें पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठकें हो चुकी हैं। अभी और बैठकों के दौर जारी है। पहले जिलाधिकारी ने चुनाव के मद्देनजर अपने विभागों की चुस्ती देखी इसके बाद एसएसपी नितिन तिवारी भी सुरक्षा-व्यवस्था की नब्ज टटोलने में जुट गए हैं। उन्होंने जिले की पुलिस को दुरूस्त करते हुए कहा कि कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो। जो भी ऐसा करता पाया जाए उसके खिलाफ संबंधित थाना तुरंत कार्रवाई करें।
मुचलके भरे जाने के आदेश
एसएसपी नितिन तिवारी ने कहा कि सभी थानेदार अपने-अपने यहां ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार करें। जिन लोगों से पूर्व के चुनावों में मुचलके भरवाए जाते रहे हैं। इसके अलावा अराजक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जाए। अफवाह फैलाने वाले लोगों से कड़ाई से निपटा जाए।
सवंदनशील बूथों की लिस्ट मांगी
एसएसपी नितिन तिवारी ने सभी थानेदारों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के सभी संवेदनशील बूथों की लिस्ट तैयार करें। इसके अलावा क्षेत्र के ऐसे लोगों की भी सूची तैयार करें। जो कि बवाली हो और हिंसा में शामिल रहे हो। उन्होंने सभी सीओ और थानेदारों को निर्देश दिए कि वे बिना अनुमति के जिला न छोड़ें। इसके साथ ही अभियान चलाकर शस्त्र लाइसेंस भी जमा कराने को कहा। उन्होंने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की समीक्षा की। सभी सीओ को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने सर्किल में संदिग्धों की सूची बनाकर चालान नोटिस को तालीम करवाएं। थाना स्तर पर अभियान चलाकर शस्त्रों को थाने में जमा कराएं।
क्षेत्र में गश्त तेज करें
उन्होंने थानेदारों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त तेज कर दें। किसी भी जगह बिना अनुमति चुनावी सभा हरगिज न होने दें। चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए।
Updated on:
13 Mar 2019 01:54 pm
Published on:
13 Mar 2019 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
