
एयलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले आरोपी
मेरठ एसटीएफ की टीम ने थाना मेडिकल क्षेत्र के शास्त्रीनगर एल ब्लॉक में फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा। जिस समय एसटीएफ ने छापा मारा। उस दौरान काल सेंटर में छह लड़कियां नौकरी कर रही थी। ये कॉल सेंटर एक मकान के ऊपर बनी दुकान से संचालित किया जा रहा था। छापेमारी में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि इंडियो एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी लगवाने के नाम पर कॉल सेंटर चल रहा है। बताया जाता है कि इस कॉल सेंटर ने नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से लाखों की ठगी की है। पुख्ता जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने छापा मारकर इस कॉल सेंटर को पकड़ा।
कॉल सेंटर को बिहार का रहने वाला युवक रंजन कुमार चला रहा था। रंजन कुमार मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला है। वहीं एक अन्य दूसरा आरोपी नारायण को गिरफ्तार किया गया। नारायण मेरठ का रहने वाला है। आरोपियों से दो डेस्कटॉप, लैपटॉप सहित काफी मोबाइल और सिम और अन्य सामान बरामद हुआ है।
छापेमारी के दौरान मौके से छह लड़कियों को भी पकड़ा गया। इन सभी को पूछताछ के बाद नोटिस देकर छोड़ दिया। पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया कि वो इंडिगो एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे। एसटीएफ ने सभी मोबाइल नंबर लेकर सर्विलांस पर लगाए हैं। जिससे फर्जी कॉल सेंटर की पूरी हकीकत सामने आ सके।
Published on:
23 Dec 2022 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
