19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

STF ने पकड़ा मेरठ में फर्जी कॉल सेंटर, एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी के नाम ठगी

मेरठ एसटीएफ ने फर्जी कॉल सेंटर में छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करते थे।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Dec 23, 2022

STF ने पकड़ा मेरठ में फर्जी कॉल सेंटर, एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी के नाम ठगी

एयलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले आरोपी

मेरठ एसटीएफ की टीम ने थाना मेडिकल क्षेत्र के शास्त्रीनगर एल ब्लॉक में फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा। जिस समय एसटीएफ ने छापा मारा। उस दौरान काल सेंटर में छह लड़कियां नौकरी कर रही थी। ये कॉल सेंटर एक मकान के ऊपर बनी दुकान से संचालित किया जा रहा था। छापेमारी में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।


एसटीएफ को सूचना मिली थी कि इंडियो एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी लगवाने के नाम पर कॉल सेंटर चल रहा है। बताया जाता है कि इस कॉल सेंटर ने नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से लाखों की ठगी की है। पुख्ता जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने छापा मारकर इस कॉल सेंटर को पकड़ा।


यह भी पढ़ें : जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय ने गर्लफ्रेंड के झगड़ा करने पर खुद को मारी गोली, रची हमले की कहानी


कॉल सेंटर को बिहार का रहने वाला युवक रंजन कुमार चला रहा था। रंजन कुमार मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला है। वहीं एक अन्य दूसरा आरोपी नारायण को गिरफ्तार किया गया। नारायण मेरठ का रहने वाला है। आरोपियों से दो डेस्कटॉप, लैपटॉप सहित काफी मोबाइल और सिम और अन्य सामान बरामद हुआ है।


यह भी पढ़ें : नए साल 2023 के जश्न में छलकाया जाम तो हवालात में मनेगा Happy New Year

छापेमारी के दौरान मौके से छह लड़कियों को भी पकड़ा गया। इन सभी को पूछताछ के बाद नोटिस देकर छोड़ दिया। पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया कि वो इंडिगो एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे। एसटीएफ ने सभी मोबाइल नंबर लेकर सर्विलांस पर लगाए हैं। जिससे फर्जी कॉल सेंटर की पूरी हकीकत सामने आ सके।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग