1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईद पर पत्थरबाजी और फायरिंग… उत्तर प्रदेश के मेरठ में भिड़ गए एक ही समुदाय के दो गुट, वीडियो वायरल

ईद के मौके पर उत्तर प्रदेश में जमकर ईंट पत्थर चले. एक ही समुदाय के दो गुटों में हुई इस पत्थरबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है. तीन लोगों के घायल होने की सूचना है...

less than 1 minute read
Google source verification
Meerut Uttar Pradesh Viral Video
Play video

ईद के मौके पर उत्तर प्रदेश में जमकर ईंट पत्थर चले। एक ही समुदाय के दो गुटों में हुई इस पत्थरबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है। तीन लोगों के घायल होने की सूचना है।

मेरठ, उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित सिवाल खास इलाके में एक ही मुस्लिम समुदाय के दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हो गई. दोनों पक्षों के लोगों ने फायरिंग तक कर दी। हालांकि पुलिस ने फायरिंग की बात को कंफर्म नहीं किया है। पुलिस के अनुसार ईद से एक दिन पहले रविवार शाम को दोनों गुटों में कहासुनी हुई थी। इसके बाद मामला शांत हो गया था। सोमवार सुबह ईद के मौक पर दोनों गुटों में फिर से झगड़ा हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई।

मेरठ में पत्थरबाजी क्यों हुई ?

पुलिस के अनुसार मेरठ के सिवाल खास निवासी नजिम की रविवार को बाजार में जाहिद के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। सोमवार सुबह फिर से दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों तरफ के लोगों ने लाठियों से मारपीट शुरू कर दी जिसमें 6 से ज्यादा लोग घायल है। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।