24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के दौरान बच्चों के विवाद में पथराव और हुई 50 राउंड फायरिंग, दो युवक घायल

Highlights मेरठ के लिसाड़ी गेट के लक्खीपुरा मोहल्ले का मामला दोनों पक्षों की ओर से आधे घंटे तक पथराव और फायरिंग पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लॉकडाउन की रिपोर्ट दर्ज की

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। जिले में लॉकडाउन के बाद भी लोग आपसी रंजिश में एक-दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं। पिछले 10 दिन में थाना लिसाडी गेट में ही आपसी रंजिश और दो पक्षों में कई राउंड फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। थाने की पुलिस हर संवेदनशील स्थान पर मौजूद है। इसके बाद भी लोग अपराधिक घटनाओं को करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन के बाद होने वाली विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में प्रश्नपत्र और समय समेत किए जाएंगे ये बदलाव

लिसाड़ी गेट के बफर जोन लक्खीपुरा में सोमवार की रात बच्चों के विवाद में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से हथियारों से लैस युवकों को बुला लिया गया। आधे घंटे तक पथराव और गोलीबारी हुई। दो युवक गोली लगने से घायल हो गए। एक युवक के सिर में गोली लगी हैं और हालत बेहद गंभीर है। लिसाड़ी गेट के लक्खीपुरा गली नंबर 18 निवासी रिहान पड़ोस के रहने वाले अहमद के साथ सोमवार रात खेल रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। रिहान ने अहमद को थप्पड़ मार दिया। अहमद ने घर जाकर पिता मुनकाद से शिकायत की। मुनकाद बेटे के साथ रिहान के घर पहुंचा और उसके साथ मारपीट कर दी। इसी को लेकर विवाद बढ़ गया। रिहान के पिता शहजाद ने अपने पक्ष के जैद, सलमान और कुछ अन्य को बुला लिया। दूसरी ओर से मुनकाद ने भी कुख्यात अपराधी नवैद उर्फ बिल्लोरी, मेहराज कालिया निवासी किदवईनगर और रईसुद्दीन को बुला लिया।

यह भी पढ़ेंः बिजली के बिल को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, लॉकडाउन में परेशान लोगों को मिलेगी राहत

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव और गोलीबारी हुई। करीब 30 मिनट तक बवाल होता रहा। आरोप है कि मुनकाद की ओर से दनादन गोलियां चलाई गई। 50 से ज्यादा राउंड गोलीबारी हुई। इस दौरान जैद निवासी लक्खीपुरा के सिर में गोली लगी, जबकि शाद नामक युवक भी घायल हो गया। जैद को पहले आनंद अस्पताल और फिर जगदंबा अस्पताल लाया गया। जैद की हालत गंभीर बताई गई और उसे दिल्ली रेफर किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम दबिश देने पहुंची, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। इस बारे में एसओ लिसाडी गेट प्रशांत कपिल ने बताया कि मारपीट के आरोपियों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला पुलिस की ओर से दर्ज किया गया है।