1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम यूपी के गन्ने की पंजाब में तस्करी, किसानों को घर बैठे मिल रहे दाम

पश्चिमी यूपी से पंजाब में गन्ना तस्करी हो रही है। पंजाब की चीनी मिलें,यूपी से अधिक दाम पर किसानों से गन्ना खरीद रही हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Dec 16, 2022

पश्चिम यूपी के गन्ने की पंजाब में तस्करी, किसानों को घर बैठे मिल रहे दाम

एक गन्ना क्रय केंद्र पर लोड होता ट्रक

पश्चिम यूपी के बागपत और सहारनपुर के रास्ते पंजाब चीनी मिलों को अवैध रुप से गन्ना तस्करी हो रही है। हाल में ही पंजाब में गन्ना तस्करी के कई मामले पकड़ में आए हैं।


इस कारण से हो रही गन्ना तस्करी
पश्चिम यूपी से गन्ना तस्करी का मुख्य कारण पंजाब में गन्ने के दाम हैं। यूपी में गन्ने का भाव 350 रुपए प्रति कुंटल है। जबकि पंजाब में 380 रुपए प्रति कुंटल गन्ना भाव है। पंजाब गन्ना भेजने वाले किसान को रुपए भी तुरंत हाथों—हाथ मिलते हैं। यूपी के बदले पंजाब में 30 रुपए प्रति कुंटल अधिक दाम मिलने से किसान का गन्ना तस्करी हो रहा है।


यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी YouTube चैनलों से सीख रहे थे हथियार और शराब बनाना, IG ने भेजी शासन को रिपोर्ट


गन्ने की तस्करी करते पकड़े गए ट्रक
बागपत जिले के लूंब गांव से पंजाब की धूरी चीनी मिलों को गन्ना तस्करी कर ले जाते हुए डीसीओ विजय बहादुर सिंह ने दो ट्रकों को मेरठ-करनाल मार्ग पर पकड़ा। इन ट्रकों में गन्ना भरकर ले जाने वाले दो लोगों को पकड़कर झिंझाना पुलिस को सौंप दिया।


यह भी पढ़ें : इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही को बोला I love you, उसने SP को बता दिया


तस्करी रोकने को गन्ना विभाग की टीम गठित
डीसीओ विजय बहादुर सिंह ने बताया, अवैध गन्ने की तस्करी रोकने के लिए गन्ना विभाग की टीम गठित की गई है। ये टीम अब हरियाणा और पंजाब जाने वाले मुख्य मार्गों पर तैनात होगीं। जिनका काम पश्चिम यूपी से अवैध रूप से गन्ना तस्करी कर पंजाब ले जाने वालों पर कार्रवाई करना होगा।

उन्होंने बताया कि गन्ने के ट्रक हाइवे को छोड़कर संपर्क मार्गों से निकलते हैं। अधिकांश ट्रक रात में चलते हैं। यूपी की सीमा से बाहर होते ही इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। इसलिए यूपी के भीतर ही इस ट्रकों को रोकने की योजना बनाई है।