
एक गन्ना क्रय केंद्र पर लोड होता ट्रक
पश्चिम यूपी के बागपत और सहारनपुर के रास्ते पंजाब चीनी मिलों को अवैध रुप से गन्ना तस्करी हो रही है। हाल में ही पंजाब में गन्ना तस्करी के कई मामले पकड़ में आए हैं।
इस कारण से हो रही गन्ना तस्करी
पश्चिम यूपी से गन्ना तस्करी का मुख्य कारण पंजाब में गन्ने के दाम हैं। यूपी में गन्ने का भाव 350 रुपए प्रति कुंटल है। जबकि पंजाब में 380 रुपए प्रति कुंटल गन्ना भाव है। पंजाब गन्ना भेजने वाले किसान को रुपए भी तुरंत हाथों—हाथ मिलते हैं। यूपी के बदले पंजाब में 30 रुपए प्रति कुंटल अधिक दाम मिलने से किसान का गन्ना तस्करी हो रहा है।
गन्ने की तस्करी करते पकड़े गए ट्रक
बागपत जिले के लूंब गांव से पंजाब की धूरी चीनी मिलों को गन्ना तस्करी कर ले जाते हुए डीसीओ विजय बहादुर सिंह ने दो ट्रकों को मेरठ-करनाल मार्ग पर पकड़ा। इन ट्रकों में गन्ना भरकर ले जाने वाले दो लोगों को पकड़कर झिंझाना पुलिस को सौंप दिया।
तस्करी रोकने को गन्ना विभाग की टीम गठित
डीसीओ विजय बहादुर सिंह ने बताया, अवैध गन्ने की तस्करी रोकने के लिए गन्ना विभाग की टीम गठित की गई है। ये टीम अब हरियाणा और पंजाब जाने वाले मुख्य मार्गों पर तैनात होगीं। जिनका काम पश्चिम यूपी से अवैध रूप से गन्ना तस्करी कर पंजाब ले जाने वालों पर कार्रवाई करना होगा।
उन्होंने बताया कि गन्ने के ट्रक हाइवे को छोड़कर संपर्क मार्गों से निकलते हैं। अधिकांश ट्रक रात में चलते हैं। यूपी की सीमा से बाहर होते ही इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। इसलिए यूपी के भीतर ही इस ट्रकों को रोकने की योजना बनाई है।
Published on:
16 Dec 2022 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
