28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी सरकार की माफिया सूची में पश्चिम यूपी के 25 कुख्यात, सुंदर भाटी सहित ये हैं नाम

यूपी पुलिस के नए माफियाओं की सूची में 25 कुख्यात पश्चिम यूपी के शामिल हैं। इनमें अतीक हत्याकांड में सुर्खिया में आया सुंदर भाटी और पुलिस हिरासत से फरार बदन सिंह बद्दो भी शामिल है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 18, 2023

यूपी सरकार की माफिया सूची में पश्चिम यूपी के 25 कुख्यात, सुंदर भाटी सहित ये हैं नाम

पुलिस हिरासत से फरार हुआ कुख्यात माफिया बदन सिंह बददो।

आज यूपी सरकार ने प्रदेश के नए माफियाओं की सूची जारी कर दी है। जिसमें मेरठ से फरार हुए कुख्यात अपराधी बदन सिंह बद्दो का नाम भी शामिल है। इसके अलावा पश्चिम यूपी के 25 अन्य माफिया और बदमाश भी पुलिस और यूपी एसटीएफ की इस लिस्ट में शामिल है। इस सूची में 25 नए माफियाओं को शामिल किया गया है।

यूपी पुलिस की इस सूची में जिन 25 माफियाओं को शामिल किया है, उनमें सहारनपुर के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, कुख्यात सुनील राठी, मेरठ से बदन सिंह उर्फ बद्दो शामिल हैं।

यूपी पुलिस और एसटीएफ की लिस्ट में शामिल होने के बाद इन बदमाशों पर अब एसटीएफ का शिकंजा और अधिक कस गया है।

बता दे योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में 25 नए माफियाओं को सूचीबद्ध किया है। इन नए माफियाओं में पूर्व विधायक भी शामिल हैं।

इनमें भदोही की ज्ञानपुर सीट से चार बार विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा, सहारनपुर निवासी बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, कुख्यात सुनील राठी, बदन सिंह उर्फ बद्दो, अंबेडकरनगर के अजय सिपाही भी शामिल किए गए हैं।


यह भी पढ़ें : अतीक-अशरफ हत्याकांड: मेरठ के इस अपराधी ने दिया था अतीक और अशरफ की हत्या में इस्तेमाल पिस्टल

एसटीएफ के रडार पर सभी माफिया
सूचीबद्ध माफिया की गतिविधियों पर एसटीएफ व जिला पुलिस कड़ी नजर रखती है। शासन स्तर से पहले अनुमोदित 25 सूचीबद्ध माफिया में माफिया मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू, सुशील उर्फ मूंछ, सीरियल किलर सलीम, रुस्तम व सोहराब समेत अन्य कुख्यातों के नाम शामिल थे।

ये हैं प्रदेश के माफिया
मेरठ जोन के उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत उर्फ विक्की, हाजी इकबाल उर्फ बाला, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा व विनय त्यागी उर्फ टिंकू, आगरा जोन के अनिल चौधरी व ऋषि कुमार शर्मा, बरेली जोन के एजाज शामिल हैं। गौतमबुद्धनगर कमिनरेट के सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल शामिल हैं।

Story Loader