
भाजपा के फायरब्रांड विधायक के इशारे पर काम करने के आरोप लगाकर पार्षदों ने किया ये अनोखा प्रदर्शन, देखें वीडियो
मेरठ। पार्षदों के इस अनोखे प्रदर्शन को देखकर आप हैरान हो जाएंगे। फलावदा नगर पंचायत कार्यालय के भीतर पार्षदों ने भैंस के साथ प्रवेश किया और फिर घंटों उसके आगे बीन बजाते रहे। इस दौरान पार्षदों ने नगर पंचायत ईओ पर गंभीर आरोप भी लगाए। पार्षदों ने ईओ पर भाजपा विधायक संगीत सोम के इशारे पर काम करने का आरोप लगाए। भैंस के आगे बीन बजाने की कहावत तो आप लोगों ने जरूर सुनी होगी, लेकिन मेरठ में आज सभासदों ने इस कहावत को सच कर दिखाया।
सभासदों ने नगर पंचायत ईओ के खिलाफ अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए भैंस के आगे बीन बजाकर अनोखे तरीके से किया। दरअसल मेरठ की फलावदा नगर पंचायत में पार्षदों और नगर पंचायत ईओ में किसी न किसी मुद्दे को लेकर तनातनी चलती रहती है और आज भी बोर्ड बैठक का एजेंडा जारी न होने पर सभासद में रोष फैल गया। अपने गुस्से का इजहार करते हुए सभासदों ने एक अनोखे तरीके से अपने गुस्से को जाहिर किया। पार्षदों ने नगर पंचायत ईओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उनका जमकर विरोध किया। पार्षदों का आरोप था कि ईओ के कारण क्षेत्र के विकास कार्य रूके हुए हैं। ईओ भाजपा विधायक संगीत सोम के इशारे पर काम कर रहे हैं। पार्षदों ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक नहीं चाहते कि क्षेत्र में काम हो। इसी कारण वे ईओ को बैठक में आने से भी रोक रहे हैं। ईओ के न आने के चलते नगर पंचायत की मीटिंग में भारी हंगामा हुआ।
यह भी देखेंः VIDEO: मुठभेड़ में पुलिस की गोली का शिकार हुआ बदमाश
पार्षदों ने चेयरमैन से ईओ को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए हंगामा किया। चेयरमैन ने ईओ को फोन भी किया, लेकिन ईओ ने चेयरमैन का फोन नहीं उठाया। पार्षदों ने नगर पंचायत ईओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो विकास कार्य को बाधित करने का काम कर रहे हैं और जिन मुद्दों को पार्षद नगर पंचायत ईओ के सामने रखते हैं उन पर नगर पंचायत ईओ कोई कार्रवाई नहीं करते। इन्हीं सब के विरोध स्वरूप पार्षदों ने आज अनोखा प्रदर्शन किया और पंचायत कार्यालय में भैंस लेकर घुस गए और उसके सामने काफी देर तक बीन बजाते रहे।
Published on:
30 Jan 2019 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
