27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तांत्रिक पति ने पत्नी की ऐसी कर दी हालत, देखकर उड़े परिजनों के होश

एक तांत्रिक ने अपनी पत्नी की ऐसी हालत कर दी कि उसको देखकर परिजनों के होश उड़ गए। तांत्रिक पति के चंगुल से किसी तरह से छूटकर पीड़िता घर पहुंची। आरोप है कि तांत्रिक अपनी पत्नी को बांधकर मारता था और उसको नशे की गोलियां देता था। परिजनों ने थाने में तांत्रिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jun 20, 2022

तांत्रिक पति ने पत्नी की ऐसी कर दी हालत देखकर उड़े परिजनों के होश

तांत्रिक पति ने पत्नी की ऐसी कर दी हालत देखकर उड़े परिजनों के होश

मेरठ में एक तांत्रिक द्वारा अपनी पत्नी को बंधक बनाकर सिगरेट से दागने का मामला सामने आया है। महिला किसी तरह से अपने तांत्रिक पति के चंगुल से छूटकर मायके पहुंची और उसने आपबीती बताई। महिला की हालत देखकर परिजन भी दंग रह गए। उसके मायके वाले एक बार तो पहचान ही नहीं सके। मायके वालों ने पीड़िता की आपबीती सुनकर उसको लेकर थाने पहुंचे और तांत्रिक के खिलाफ तहरीर दी।


महिला ने बताया कि तांत्रिक पहले उसको सिगरेट से दागता था। लेकिन जब वह शोर मचाती थी तो उसकी आवास सुनकर आस-पड़ोस के लोग आ जाते थे। जिसके बाद तांत्रिक ने पत्नी को नशीला पदार्थ देना शुरू किया। किसी तरह तांत्रिक के चंगुल से छूटकर मायके पहुंची और आपबीती परिजनों को बताई। महिला की हालत देखकर सभी के होश उड़ गए। पुलिस में दी तहरीर के मुताबिक लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर निवासी विवाहिता की शादी करीब चार साल पहले लावड़ के रहने वाले युवक से हुई थी। शादी के डेढ़ साल बाद महिला को पति के तंत्र क्रिया करने के बारे में पता चला। इस वजह से दंपती में लड़ाई होने लगी। महिला मायके आ गई।

यह भी पढ़े : मेरठ से नवविवाहित का अपहरण कर बुलंदशहर में मतांतरण का प्रयास, पुलिस ने थाने से आरोपी छ़ोड़ा

तीन माह पहले महिला को बहलाकर तांत्रिक पत्नी को साथ ले गया। आरोप है कि संबंध बनाने से मना करने उसने पत्नी को सिगरेट से दागना शुरू कर दिया। दो दिन पहले तांत्रिक बाजार गया था। तभी विवाहिता ताला तोड़कर फरार हो गई और श्यामनगर पहुंच गई। महिला परिजनों के साथ थाने पहुंची और तहरीर दी। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।