Meerut News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा मेरठ के तत्वावधान में शिक्षकों ने कमिश्नरी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने प्रदर्शन के दौरान पुरानी पेंशन लागू करने, उप्र माध्यमिक शिक्षक चयन बोर्ड बहाली और शिक्षा के निजीकरण को रोकने की मांग की। इस दौरान कमिश्नरी से शिक्षक जुलूस के रूप में डीएम कार्यालय पहुंचे और वहां पर अपनी तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने कहा कि आगामी 11 नवंबर को लखनऊ में प्रदेश भर के शिक्षक एकत्र होंगे। जहां पर पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाएगा।