
मेरठ। त्योहारों के मददेनजर पूरा प्रशासनिक और पुलिस अमला सड़क पर उतर आया। इस दौरान फोर्स ने महानगर के बाजार और देहात कस्बों में भी भ्रमण किया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खुद एडीजी प्रशांत कुमार और आईजी आलोक कुमार के साथ डीएम अनिल ढींगरा भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी आलाधिकारी बेगमपुल पुलिस चौकी पर एकत्र हुए। इसके बाद पैदल फ्लैग मार्च करते हुए अधिकारियों का अमला आबूलैन बाजार पहुंचा वहां पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद महानगर के विभिन्न बाजारों में अधिकारियों ने पैदल ही फ्लैग मार्च किया। अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा पीएसी और थानों का पुलिस बल मौजूद रहा।
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया ये कोई फ्लैग मार्च नहीं है। हमारी पूरी टीम रेंज की है। इन दिनों बाजार में लोगों की भारी भीड़ है। यह तय किया गया है लोगों को सुरक्षा देने के लिए मेरठ सहित रेंज के सभी जिलों में स्थित नगर और कस्बों के बाजारों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भ्रमण करेंगे। यह एक कांफिडेंस बिल्डिंग मेजर है। इसको फ्लैग मार्च के रूप में न लिया जाए। इसको एक नार्मल प्रोसेस में लिया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी माता-बहनें शॉपिंग के लिए सड़कों पर निकली हैं। वे अपनी सुरक्षा के प्रति अश्वस्त रहें। उनमें किसी तरह की कोई असुरक्षा की भावना न आए, इसलिए सभी अधिकारी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकले हैं। हम बाजार का अंदाजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्था दुरूस्त है।
उन्होंने कहा कि इस समय धारा 144 भी लगी हुई है। अगर कोई किसी तरह की गड़बड़ी करेगा तो उससे निपटने के भी इंतजाम किए गए हैं। यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से चुस्त-दुरूस्त की गई है। पूरे रेंज में यातायात व्यवस्था को लेकर कहीं किसी को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। इस दौरान मेरठ जिले का प्रशानिक अमला भी साथ रहा। एसएसपी मेरठ और जिलाधिकारी मेरठ भी एडीजी के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
Updated on:
26 Oct 2019 04:03 pm
Published on:
26 Oct 2019 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
