25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Electric Bike : बुलेट का मजा देगी ये तेजस बाइक, पांच रुपये में चलेगी 150 किमी

Electric Bike Features कहते हैं जहां चाह होती है वहीं राह भी निकल आती हैं दो भाइयों की ख्वाहिश थी कि उनके पिता उनको बुलेट मोटरसाइकिल दिलवाए। लेकिन पिता की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि अपने बेटों की इच्छा पूरी कर सके। इसलिए दोनों भाइयों ने खुद ही अपनी इच्छा पूरा करने की सोची और पीवीसी पाइप पर अपने खर्च से बना डाली जुगाड़ की इलेक्ट्रिक तेजस बाइक। इस बाइक की अब सोशल मीडिया और चारों तरफ धूम है। मजे की बात ये तेजस बाइक महज पांच रुपये में 150 किमी का सफर तय करने में सक्षम है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 31, 2022

बुलेट का मजा देगी ये तेजस बाइक, पांच रुपये में चलेगी 150 किमी

बुलेट का मजा देगी ये तेजस बाइक, पांच रुपये में चलेगी 150 किमी

Electric Bike बुलेट की ख्वाहिश पूरी न होने पर मेरठ के दो भाइयों ने पीवीसी पाइप पर ही अपने खर्च से शानदार इलेक्ट्रिक बाइक बना डाली। जो मात्र पांच रुपए में आपको 150 किमी घुमा सकती है। महानगर के गगन विहार के रहने वाले धनपाल सिंह कैंट बोर्ड में कर्मचारी हैं। उनके दो बेटे हैं। जिनके नाम अनमोल और अक्षय हैं। दोनों बेटों ने पिता से बुलेट मोटरसाइकिल दिलाने की इच्छा जाहिर की थी।लेकिन पिता धापपाल सिंह ने बुलेट दिलाने में समर्थता जता दी। इसके दोनों भाईयों ने खुद ही ऐसी बाइक बनाने की सोची जो कि बुलेट का मजा दे सके। इसके लिए अनमोल और अक्षय ने तेजस बाइक तीन महीने में अपने मन मुताबिक बाइक बनाकर तैयार कर ली।


तेजस एमए सोशियोलॉजी की है और अनमोल इस समय पॉलीटेक्निक कर रहे हैं। आर्ट में दिलचस्पी रखने वाला अक्षय ने पीवीसी पाइप पर बाइक का डिजाइन तैयार किया तो भाई अनमोल ने बाइक का तकनीकी खाका तैयार कर डाला। उन्होंने बताया कि बाइक में 60 वोल्ट की लिथियम बैटरी का उपयोग किया गया है। जिसको चार्ज होने में चार घंटे लगते हैं। इसके अलावा इसमें स्कूटी के शॉकर लगाए गए हैं। जो इसको गडढ़ों और उबड़—खाबड़ सड़कों पर कंफर्टेबल बनाने का काम करते हैं।


यह भी पढ़ें : Sardar Patel birth anniversary : राष्ट्रीय एकता दिवस पर लिया अखंड भारत का निर्माण का संकल्प

दोनों भाइयों का कहना है कि पेट्रो पदार्थ की बढ़ती कीमत और आज की महंगाई में यह इलेक्ट्रिक बाइक लोगों के पैसे के साथ पर्यावरण को बचाने में मददगार साबित होगी। अनमोल और अक्षय ने बाइक का नाम तेजस भारतीय वायुसेना के विमान के ऊपर रखा है। इसे बनाने में 35 हजार रूपए की लागत आई है। जिसमें 22 हजार रुपए की बैटरी भी शामिल है। उनका कहना है कि बाइक पर अभी और काम किया जा रहा है। जिससे इसकी लागत और कम हो सकेंगी।