
बुलेट का मजा देगी ये तेजस बाइक, पांच रुपये में चलेगी 150 किमी
Electric Bike बुलेट की ख्वाहिश पूरी न होने पर मेरठ के दो भाइयों ने पीवीसी पाइप पर ही अपने खर्च से शानदार इलेक्ट्रिक बाइक बना डाली। जो मात्र पांच रुपए में आपको 150 किमी घुमा सकती है। महानगर के गगन विहार के रहने वाले धनपाल सिंह कैंट बोर्ड में कर्मचारी हैं। उनके दो बेटे हैं। जिनके नाम अनमोल और अक्षय हैं। दोनों बेटों ने पिता से बुलेट मोटरसाइकिल दिलाने की इच्छा जाहिर की थी।लेकिन पिता धापपाल सिंह ने बुलेट दिलाने में समर्थता जता दी। इसके दोनों भाईयों ने खुद ही ऐसी बाइक बनाने की सोची जो कि बुलेट का मजा दे सके। इसके लिए अनमोल और अक्षय ने तेजस बाइक तीन महीने में अपने मन मुताबिक बाइक बनाकर तैयार कर ली।
तेजस एमए सोशियोलॉजी की है और अनमोल इस समय पॉलीटेक्निक कर रहे हैं। आर्ट में दिलचस्पी रखने वाला अक्षय ने पीवीसी पाइप पर बाइक का डिजाइन तैयार किया तो भाई अनमोल ने बाइक का तकनीकी खाका तैयार कर डाला। उन्होंने बताया कि बाइक में 60 वोल्ट की लिथियम बैटरी का उपयोग किया गया है। जिसको चार्ज होने में चार घंटे लगते हैं। इसके अलावा इसमें स्कूटी के शॉकर लगाए गए हैं। जो इसको गडढ़ों और उबड़—खाबड़ सड़कों पर कंफर्टेबल बनाने का काम करते हैं।
दोनों भाइयों का कहना है कि पेट्रो पदार्थ की बढ़ती कीमत और आज की महंगाई में यह इलेक्ट्रिक बाइक लोगों के पैसे के साथ पर्यावरण को बचाने में मददगार साबित होगी। अनमोल और अक्षय ने बाइक का नाम तेजस भारतीय वायुसेना के विमान के ऊपर रखा है। इसे बनाने में 35 हजार रूपए की लागत आई है। जिसमें 22 हजार रुपए की बैटरी भी शामिल है। उनका कहना है कि बाइक पर अभी और काम किया जा रहा है। जिससे इसकी लागत और कम हो सकेंगी।
Published on:
31 Oct 2022 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
